/mayapuri/media/post_banners/a69ea32944ffe8a08123cc59dde1f8434bc71c14d6b16512e416aaace1e3dea3.jpg)
पंकज कपूर से तलाक पर शाहिद कपूर की मां नीलिमा अज़ीम ने 36 साल बाद तोड़ी चुप्पी, कहा - तलाक लेना मेरा फैसला नहीं ...
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मां और पंकज कपूर की पहली पत्नी नीलिमा अज़ीम ने तलाक के 36 साल बाद अपनी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल नीलिमा अज़ीम ने पंकज कपूर से तलाक के सालों बाद एक इंटरव्यू में खुलकर बातचीत की है। उन्होंने तलाक के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलाव के साथ ही सिंगल मदर की तरह बेटे शाहिद कपूर की परवरिश के बारे में भी कई बातें बताई।
तलाक लेना मेरा फैसला नहीं था- नीलिमा अज़ीम
/mayapuri/media/post_attachments/2624aac157b706a762ab02292b2690caed38a511e214246128981a7817897493.jpg)
Source - Bollywood
नीलिमा अज़ीम ने पंकज कपूर के साथ रिश्ते पर बात करते हुए कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि मैंने अलग होने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया था। वह(पंकज कपूर) आगे बढ़ना चाहते थे और मेरे लिए तलाक की बात पचाना मुश्किल थी लेकिन उनकी अपनी कुछ वजह थीं। जब तलाक होता है तो ये दोनों के लिए पीड़ादायक होता है।
शाहिद कपूर की मां नीलिमा ने आगे कहा, “जब ब्रेक-अप होता है तब उसे तलाक कहा जाता है। तलाक पति-पत्नी दोनों के लिए दुख देने वाला होता है.” उन्होंने बताया कि जब उनका पंकज कपूर से तलाक हुआ तब उस वक्त शाहिद कपूर साढ़े तीन साल के थे। उन्होंने शाहिद कपूर को अकेले ही पाल पोसकर बड़ा किया। ये पंकज कपूर ही थे जो उन्हें छोड़कर आगे बढ़ गए।
नीलिमा ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत मुश्किल वक्त था। मगर उनके पास भी ठोस कारण थे। हम दोनों बहुत लंबे समय से दोस्त थे। जहां तक मुझे याद है मैं उस वक्त 15 साल की थी जब पंकज कपूर से मेरी दोस्ती हुई। हमारे बीच काफी लंबी दोस्ती और अटैचमेंट रहा लेकिन दिल भी टूटा। लेकिन ये ठीक है। वह अपने परिवार के साथ अच्छे से जिंदगी गुजार रहे हैं और मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं।'
शाहिद कपूर बने अपनी माँ की ताकत
/mayapuri/media/post_attachments/b3f68e39983da80b2aff6f747c8697d9d577b8a5d77d8830b7b469a2d3640304.jpg)
Source - Pinterest
नीलिमा का कहना है कि तलाक के सदमे से उबरने के लिए दोस्तों और परिवार की मदद ली। हालांकि, बड़े होने के बाद शाहिद मेरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे। उन्होंने मुझे तहेदिल से सपोर्ट किया। मुझे शादी टूटने के दर्द से उबरने में समय लगा लेकिन कुछ सालों बाद मैं इससे बाहर निकल ही आई।
1975 में हुई थी नीलिमा और पंकज कपूर की शादी
नीलिमा अज़ीम और पंकज कपूर ने 1975 में शादी की थी लेकिन इसके 9 साल बाद 1984 में दोनों का तलाक हो गया।
1990 में की दूसरी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/369f6a27cc0da18e51d76f102d2f04f7c2972fe9e6c3c413f4326a42129fe0d5.jpg)
Source - Imdb
उसके बाद 1990 में नीलिमा ने एक्टर राजेश खट्टर से शादी की लेकिन ये शादी भी नहीं चली। 2001 में दोनों का तलाक हो गया। इस जोड़ी का 1995 में एक बेटा हुआ जिसका नाम ईशान खट्टर है। ईशान अपनी मां के साथ ही रहते हैं। ईशान ने माजिद मजीदी की फिल्म 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
तीसरी शादी भी नहीं चली
/mayapuri/media/post_attachments/096b0ec9423e510b9342b764bf907ab1ca9e0b3fc622611789eacfd3b19cfb36.jpg)
Source - Pinterest
राजेश खट्टर से तलाक के बाद नीलिमा ने उस्ताद रजा अली खान से तीसरी शादी की थी लेकिन यह भी नहीं चली और दोनों अलग हो गए।
पंकज कपूर ने भी की थी दूसरी शादी
/mayapuri/media/post_attachments/b65f1cdb9eaed806dd873f437272caeaddfe8fa1cff516e944f791529d8d8c49.jpg)
Source - Imdb
तलाक के बाद पंकज कपूर ने 1989 में एक्ट्रेस सुप्रिया पाठक से शादी कर ली। पंकज-सुप्रिया के दो बच्चे हैं। बेटे का नाम रूहान कपूर है और बेटी सना कपूर हैं। सना कपूर फिल्म 'शानदार' में नजर आ चुकी हैं।
ये भी पढ़ें– भजन सम्राट अनूप जलोटा का एक्टिंग डेब्यू, पाताल लोक में निभा रहे बाहुबली नेता का किरदार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)