Advertisment

60 साल की बुजुर्ग महिला के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन बनी तापसी पन्नू

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
60 साल की बुजुर्ग महिला के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन बनी तापसी पन्नू

बॉलीवुड में जॉनी लीवर, कपिल शर्मा और वीर दास जैसे कईं कॉमेडियन है जो आपको हंसाते है। अब इन में एक और नाम जुड़ गया है. जिसका नाम इसमें जुड़ा है वो कोई एक्टर नही बल्कि बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस है. हम बात कर रहे है तापसी पन्नू की जो अब कॉमिडी की दुनिया में कदम रख रही हैं। ख़बरों की मानें तो तापसी लंबे समय से कॉमिडी वाले ऐक्ट की फैन रही हैं और उन्हें हाल ही में एक शो के एक एपिसोड के लिए ऑफर किया गया। वह झटपट इस शो में ली गईं और उन्होंने 200 ऑडियंस के सामने स्टैंड अप कॉमेडी भी की।

Advertisment

60 साल की बुजुर्ग महिला के बाद स्टैंड अप कॉमेडियन बनी तापसी पन्नू

दरअसल तापसी इंडो-कनैडियन कमीडियन रशेल पीटर्स के मुंबई में आयोजित शो में सोमवार को मौजूद थीं. तापसी ने यहाँ 15 मिनट की अपनी कॉमिडी के लिए 3 दिनों पहले ही अपनी तैयारी शुरू की। सूत्र ने बताया, 'वह नर्वस और एक्साइटेड थीं, लेकिन ऑडियंस लगातार चियर कर रही थी और उनकी वाहवाही उत्साह बढ़ा रही थी।' सीरियस रोल निभाने वाली तापसी को हंसाते हुए देखना का काफी दिलचस्प होगा

Advertisment
Latest Stories