/mayapuri/media/post_banners/bf262ff457c6f49191ed56f6a83fa253e07e48590c32dc6fca341f81bb6db613.jpg)
आर्यन खान ड्रग्स मामले में अभिनेत्री अनन्या पांडे को एनसीबी द्वारा समन भेजा गया था। इसके बाद अनन्या अपने पिता और अभिनेता चंकी पांडे के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुँची।
लंबी पूछताछ के बाद अनन्या को छोड़ दिया गया है लेकिन कल फिर से अनन्या पांडे को एनसीबी दफ्तर बुलाया जाएगा।
यहाँ उनसे लंबी पुछताछ चली। आर्यन खान की whatsapp चैट के बेस पर अनन्या पांडे से ढेरों सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि 2 अक्टूबर को क्रुज पर हुई रेव पार्टी से जुड़ा whatsapp चैट एनसीबी के हाथ लगा है जहाँ से आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को गिरफ्तार गिया गया था।
सवाल पूछने वाले और कोई नहीं खुद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर और सोशल मीडिया के करेंट हीरो समीर वानखेंड़े हैं। ये पूछताछ महिला एनसीबी अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।
साथ ही ये भी बता दें कि अनन्या पांडे का मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। आपको बता दें कि अनन्या पांडे आर्यन खान की बहन सुहाना खान की दोस्त है।