/mayapuri/media/post_banners/748666d5443ae8031a216fad5a40845f06f23106277298ebc4f091bb023e8811.jpg)
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी इन दिनों अपनी बच्चों और फैमिली के साथ समय बिता रही है हाल ही में सनी के पास कुछ खास काम नहीं है और न ही उनका फिल्म करियर इस समय खास चल रहा है। उनके हाथ में ज्यादा फिल्में नहीं हैं। फिल्मों के अलावा सनी बिज़नस में भी अपना हाथ अजमा रही है। अगर आप सोच रहे है की सनी फिल्म प्रोडक्शन में हाथ आजमा रही है तो ऐसा नही है
सनी ऐसे क्षेत्र में उतर रही हैं जिसके बारे में जान कर आप चौंक जाएंगे। सनी जल्द अपना स्कूल खोलने जा रही हैं यह स्कूल एक आर्ट स्कूल होगा। वे कला और संस्कृति के बारे में बच्चों को सिखाएंगी वैसे आपको बता दें की इस स्कूल में खास लोग ही एडमिशन लेंगे इससे पहले आप कुछ और सोचे हम आपको बता दें की। इस स्कूल में क्रिएटिविटी और आर्ट सिखाया जाएगा। इसमें सिर्फ 12 से 36 महीने के बच्चे को एडमिशन मिलेगा। यह स्कूल इसी साल शुरू होने वाला है।वैसे आपको बता दें की सनी जल्द साउथ फिल्मों से अपना डेब्यू करने वाली है