हिंदुस्तान मे पहली बार भोजपुरिया बाहुबली के नाम से मशहूर एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. एक्टर प्रिंस सिंह राजपूत ने अपनी फिल्म 'भारत माता की जय' के शूट के दौरान खतरनाक एक्शन सीन शूट किया. प्रिंस ने फिल्म में सारे एक्शन सीन खुद ही शूट किया. बिना किसी बॉडी डबल के प्रिंस ने फिल्म के खतरनाक और हैरतअंगेज स्टंट को खुद ही अपनी जान की बाजी लगाकर की है.
दरअसल फिल्म 'भारत माता की जय' की शूटिंग हाल ही में पूरी की गई है. फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म के कुछ एक्शन सीन की शूटिंग मुंबई के पवन हंस हवाई अड्डा में हुई. जहा दो हेलीकॉप्टर के साथ प्रिंस सिंह राजपूत ने एक्शन सीन शूट किया. भोजपुरी इंडस्ट्री में ऐसा बहुत कम होता है जब इस तरह के एक्शन सीन को फिल्माया गया है. अमूमन ऐसे सीन हम अक्षय कुमार की फिल्मों में देखा करते है. अक्षय कुमार अपने खतरनाक स्टंट सीन को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहते है उसी तरह प्रिंस सिंह राजपूत भी अपने स्टंट को लेकर चर्चाओं में आ गए है. कही न कही अब भोजपुरी का स्तर बढ़ रहा है और प्रिंस सिंह राजपूत के फैंस अब इस फिल्म को देखने के लिए उत्तसाहित हो उठे है.
आपको बताया दें कि 'भारत माता की जय' एक शानदार देशभक्ति फिल्म होने वाली है. निर्देशक सुजीत कुमार सिंह, निर्माता सतीश पोद्दार है. फिल्म एक्शन, इमोशन, देश प्रेम से ओत प्रोत है. लेखक एस के चौहान हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद हैं. एक्शन प्रदीप खड्का हैं. पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं. एडिटर दीपक जोल और डीओपी प्रमोद पांडेय हैं
इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत, पायस पंडित, सुशील सिंह, उमेश सिंह, अमित शुक्ला,बृजेश त्रिपाठी, संजय वर्मा ,रामजन साह, अनूप अरोड़ा, सी पी भट्ट, संजू सोलंकी और बालेश्वर सिंह मुख्य भूमिका में हैं.