Advertisment

जीजा आयुष के बाद इस फैमिली मेंबर को लॉन्च करेंगे सलमान खान

author-image
By Sangya Singh
New Update
जीजा आयुष के बाद इस फैमिली मेंबर को लॉन्च करेंगे सलमान खान

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान नए चेहरों को इंडस्ट्री में लॉन्च करने के लिए जाने जाते हैं। सल्लू मियां की ये लिस्ट काफी लंबी है, एक्टर-एक्ट्रेस से लेकर सिंगर-कंपोजर तक को सलमान ने इंडस्ट्री में लॉन्च किया है। वहीं, इस काम के लिए अब सलमान इन दिनों अपने परिवार की तरफ अपना ध्यान लगा रहे हैं।

Advertisment

अपने जीजा आयुष शर्मा को इस साल फिल्म ‘लवरात्रि’ से लॉन्च करने के बाद एक और शख्स फिल्मों में एंट्री के लिए तैयार खड़ा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सलमान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री है। हाल ही में मुकेश अंबानी के घर रखी गई गणपति की पार्टी में सलमान खान अपनी भांजी के साथ नजर आए।

हर तरफ यही सवाल था कि सलमान पार्टी में किसके साथ आए थे। आपको बता दें, सफेद सूट में सलमान के साथ पार्टी में पहुंची ये लड़की कोई और नहीं बल्कि सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीजे अग्निहोत्री है। अलीजे एक स्टारकिड हैं, जो लाइमलाइट से अकसर दूर ही रहती हैं, लेकिन पार्टी में जैसे ही उन्होंने सलमान के साथ शिरकत की, सभी की नजरें उन्हीं की तरफ घूम गए।

आपको बता दें, बीते दिनों अलीजे अपने नाना सलीम और नानी सलमा के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं। अतुल अग्निहोत्री ने तीनों की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी। जिस तरह से अलीजे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी दिखाई दे रही हैं, उससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं।

Advertisment
Latest Stories