/mayapuri/media/post_banners/f62d1d69cac8789d156b880ce3fa673e99740e97e63558c219072ba47b656d41.jpg)
बॉलीवुड के बाबा यानी संजय दत्त की बायोपिक आज रिलीज़ हो चुकी है. रिलीज़ से पहले ही संजय के ज़िन्दगी के कईं राज़ पर से पर्दा उठ चुका है लेकिन क्या आप इस राज़ के बारे में जानते है? जो हम आपको बताने जा रहे है संजय दत्त को एक भी मच्छर काट नहीं सकता क्योंकि अगर एक भी मच्छर उन्हें काटता था तो अपनी जान से हाथ धो बैठता था जी हाँ आपको भी यह अजीब लगा ना.
मच्छर मुझे काट कर मर जाते थे.
दरअसल संजय दत्त एक शो में गए थे जहाँ उन्होंने यह अनोखा और अजीब राज़ खुद बताया उन्होंने ने बताया की मैं उनदिनों ड्रग्स लेता था. एक दिन मैं लेटा हुआ था, मैंने देखा कि एक मच्छर मेरे आस-पास घूम रहा है. उस मच्छर ने मुझे काटा, मेरा खून चूसा, लेकिन वो उड़ नहीं पाया. वहीं फड़फड़ाता रहा. यह बहुत बार हुआ. मच्छर मुझे काट कर मर जाते थे. मेरे कहने का मतलब यह है कि मेरा खून इतना जहरीला हो गया था कि मच्छर भी मर जाते थे. कभी-कभी मुझे इस पर हंसी आती थी. यही नहीं शो में संजय दत्त ने नौजवानों से निवेदन किया कि वो ड्रग्स से दूर रहें.आपको बता दें की फिल्म के रिलीज़ होने के बाद इससे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है