/mayapuri/media/post_banners/e29ea1294ec5cd891b0c3eb264e46fe2ca6811ce2bf2eb108d97a7f2556678f7.jpg)
मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में अरबाज खान से शादी की थी और इनकी शादी सिर्फ 19 सालों तक चली। साल 2016 में दोनों अलग रहने लगे और साल 2017 में दोनों का ऑफिशली तलाक हो गया। तलाक के बाद से ही इन दोनों के अलग-अलग रिलेशनशिप में रहने की चर्चा चलती रही है।
अर्जुन ने स्वीकार किया कि अब सिंगल नहीं हैं
पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चाएं सामने आ रही हैं कि अर्जुन और मलाइका एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अर्जुन ने तो करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में यह स्वीकार किया था कि अब सिंगल नहीं हैं। वहीँ जब यह खबर सामने आई थी की मलाइका और अर्जुन एक दुसरे के डेट कर रहे है। तभी से लोगों ने मलाइका से यह सवाल किया था की अभी तक उन्होंने अपने नाम से खान सरनेम क्यूँ नहीं हटाया है।
अब लगता है की मलाइका ने उन लोगों की बात पर गौर किया और अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से सरनेम 'खान' हटा दिया है। इससे यह भी लगता है की मलाइका अर्जुन के साथ अपनी ज़िन्दगी बिताने की तैयारी कर रही है। जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने सोशल अकाउंट से की है। हालांकि मलाइका ने अभी तक अर्जुन कपूर के साथ अपनी कथित रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है।