आठ सालों के बाद फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को मिला ‘ए सर्टिफिकेट’

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
आठ सालों के बाद फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' को मिला ‘ए सर्टिफिकेट’

पिछले आठ सालों से रिलीज़ के लिए राह देख रही डॉ. चंद्रप्रकाश दिवेदी की फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ की रिलीज़ का रास्ता साफ़ हो गया है दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद सेंसर बोर्ड की ओर से इस फिल्म को ‘ए-सर्टिफिकेट’ जारी किया जा रहा है. सनी देओल और साक्षी तंवर की जोड़ी वाली यह फिल्म मशहूर लेखक काशीनाथ सिंह के उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है, जिसमे राम जन्मभूमि के आंदोलन और मंडल कमीशन से जुड़ी घटनाओं का उल्लेख है.

गालियों को लेकर हुआ था हंगामा

लंबे वक़्त से यह फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी पड़ी है सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल गालियों पर ऐतराज़ करते हुए इसे पास करने से मन कर दिया था बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंसर बोर्ड को इस फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया. जानकारी मिली है की फिल्म में अब जिन गालियों को लेकर हंगामा हुआ था, उनको बीप कर दिया जायेगा. अब फिल्म को रिलीज़ करने के लिए रिलीज़ तारीख की तलाश की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक एक महीने के अन्दर इस बारे में फैसला हो जायेगा

Latest Stories