Advertisment

एकता कपूर के माफी मांगने के बाद भी कंगना रनौत को नहीं मिलेगी मीडिया कवरेज

author-image
By Sangya Singh
New Update
एकता कपूर के माफी मांगने के बाद भी कंगना रनौत को नहीं मिलेगी मीडिया कवरेज

हाल ही में फिल्म 'जजमेंटल है क्या' के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनौत और एक जर्नलिस्ट के बीच अच्छा-खासा विवाद हो गया था। दरअसल, कंगना ने उस जर्नलिस्ट पर खुद के खिलाफ कैंपेन चलाए जाने और जानबूझकर उनकी फिल्मों की बुराई लिखने का आरोप लगाया था। इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड ऑफ इंडिया ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए ऐक्ट्रेस का बायकॉट करने का फैसला किया था। हालांकि इसके बाद फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने लिखित माफी मांगी थी क्योंकि वह भी उस इवेंट में उपस्थित थीं।

एकता कपूर के माफी मांगने के बाद भी कंगना रनौत को नहीं मिलेगी मीडिया कवरेज

इसके बाद गिल्ड ने भी एकता कपूर के व्यवहार की तारीफ की थी, लेकिन गिल्ड का फैसला है कि वह कंगना का बायकॉट जारी रखेंगे। गिल्ड के ऑफिशल रिस्पॉन्स में कहा गया है, 'एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड एकता कपूर के सहयोग की तारीफ करता है और अपने ऑफिशल स्टेटमेंट के जरिए सही के साथ खड़े होने की सराहना करता है। हालांकि, हम सभी मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कंगना रनौत पर बैन जारी रखेंगे।'

आपको बता दें कि एकता के प्रॉडक्शन हाउस बालाजी टेलिफिल्म्स ने इस संबंध में एक स्टेटमेंट जारी किया था। इस स्टेटमेंट में कहा गया, '7 जुलाई 2019 को फिल्म के सॉन्ग लॉन्च इवेंट पर फिल्म की ऐक्ट्रेस और पत्रकार के बीच जो कुछ भी विवाद हुआ, उसे लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। न चाहते हुए भी इवेंट का माहौल तनावपूर्ण हो गया। जो कुछ भी हुआ वह ऐक्टर और उस पत्रकार के बीच था और उसे लेकर उनके अपने-अपने विचार थे। चूंकि हम फिल्म के प्रोड्यूसर हैं इसलिए इस पूरे विवाद के लिए हम माफी मांगते हैं। जो कुछ भी हुआ उसके लिए हमें खेद है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हमारी फिल्म 'जजमेंटल है क्या' 26 जुलाई को रिलीज हो रही है और हम मीडिया से गुजारिश करते हैं कि इस एक मामले की वजह से फिल्म टीम की मेहनत को बेकार न जाने दिया जाए।'

Advertisment
Latest Stories