/mayapuri/media/post_banners/7e8eca547d84b25c4f9a4b1a4161010e66634fed4ee916ac5b4f9071f15ee87f.jpg)
पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उड़ता पंजाब के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. उड़ता पंजाब में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दिलजीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीँ दिलजीत की इस साल दो फिल्में रिलीज होनी वाली हैं। जिसमे पहली फिल्म है अक्षय और करीना की फिल्म गुड न्यूज़ जिसमे वो कियारा अडवाणी के साथ रोमांस करते नजर आयेंगे। वहीँ दिलजीत जल्द एक कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले है जिसमे वो पहली बार यामी गौतम के साथ नजर आएंगे। इस इस कॉमेडी फिल्म को अजीज मिर्जा के बेटे हारून डायरेक्ट करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/bf8d38de079bc1c22986b020b28f257f5cf0b162016926b09394d364afc3488f.jpg)
फिल्म को रमेश तौरानी प्रड्यूस करने वाले है। आपको बता दें की दिलजीत और यामी फिल्म साईन कर ली है। फिल्म की कहानी सेंसिबल कॉमिडी है जो कि एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्मों की बात करें तो दिलजीत फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में कृति सेनन और वरुण शर्मा के साथ नजर आएंगे। वहीँ उनकी पंजाबी फिल्म शाडा रिलीज़ होने वाली है। वहीँ यामी गौतम अमर कौशिक की फिल्म 'बाला' में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएँगी।
/mayapuri/media/post_attachments/d657b9d0caa0cdff3ef06d7a0f39ec0e1efa6efe7215b8932552a07d280dba0a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)