/mayapuri/media/post_banners/5bfaf0609b18ec551e19b66b647f583cf6a3ce19c3738a3bcca1f28c7b1f6f81.jpg)
सीक्रेट मैरिज करने वाले बॉलीवुड कपल में से एक नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शादी के डेढ़ महीने के बाद अपने ज़िन्दगी के कुछ राज़ खोले है जी हाँ हाल में यह खबर सामने आई है की नेहा धूपिया अंगद को बचा हुआ खाना देती है ऐसा हम नहीं बल्कि खुद नेहा कह रही है. हाल ही में नेहा ने इस बात खुलासा अपने इंसटाग्राम पर किया है जहाँ उन्होंने अंगद की आने वाली फिल्म ‘सूरमा’ का एक फिल्म स्टील पोस्ट किया है जिसमे अंगद दिलजीत के साथ शॉकिंग एक्सप्रेशन दे रहे है. नेहा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'जब मैं इन्हें बचा हुआ खाना देती हूं तो कुछ इसी तरह से मेरी ओर देखते हैं।/mayapuri/media/post_attachments/8e6655be092f70130ef2ff3503470e2d8f513fe7e017f8cea8962b398119eb39.jpg)
मुश्किल भरे थे वो शादी के 48 घंटे
यही नहीं नेहा ने बताया की उनकी शादी के दिन काफी मुश्किलों भरे रहे थे अपने 48 घंटों का अनुभव शेयर करते हुए नेहा ने कहा था, 'मेरे लिए 'ब्राइडजिल्ला' क्षण था, क्योंकि मैं 48 घंटे शादी की तैयारियों में जुटी थी। मैंने लगभग इसे एक प्रस्तुति की तरह माना - जैसे आपके प्रबंधक आपको कहते हैं कि दुल्हन बनकर दिल्ली पहुंचें। यह खौफनाक था, लेकिन निर्णय सही था। मैं हमेशा से पिंक आउटफिट पहनकर शादी करना चाहती थी और मैंने अंगद को लहंगे से उनकी पगड़ी और रूमाल मैच कराने को कहा।'/mayapuri/media/post_attachments/a36bd3358beca7e0b2d0158e76e8e7743d7f8394d9be617f0789a6737573c1b2.jpg)
उन्होंने आगे कहा था, 'शादी की एक रात पहले की मजेदार कहानी है, क्योंकि मेरा लहंगा दिल्ली पहुंचाना था और वहां आंधी चल रही थी, इसलिए लहंगा नहीं पहुंच पाया। जैसे कहते हैं कि यह एक 'सीक्रेट' शादी थी, जिसे उन्होंने अगली सुबह डिलीवर करने को कहा गया, जिससे मैं सहमत नहीं थी और मैंने बताया कि शादी सुबह 9 बजे है। मैं रो रही थी और तभी लहंगा वाला कार्टन आ गया।'
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)