Advertisment

राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी रिलीज़ नहीं होगी ‘पद्मावत’

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
राजस्थान के बाद अब गुजरात में भी रिलीज़ नहीं होगी ‘पद्मावत’

जैसे ही संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के नई रिलीज डेट का ऐलान हुआ वैसे ही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि ये फिल्म उनके प्रदेश में रिलीज नहीं होगी. राजे ने कहा कि प्रदेश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य में फिल्म ‘‘पद्मावत ’’का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा. प्रदेश के किसी भी सिनेमाघर में यह फिल्म नहीं दिखाई जाएगी. एक सरकारी विज्ञप्ति में राजे ने कहा है कि रानी पद्मिनी हमारे लिए सिर्फ इतिहास का एक अध्याय भर नहीं, बल्कि हमारा स्वाभिमान हैं. उनकी मर्यादा को हम किसी भी सूरत में ठेस नहीं पहुंचने देंगे.

Advertisment

कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है

अब यह बीड़ा उठा लिया है गुजरात सरकार ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती गुजरात में रिलीज नहीं की जाएगी। फिल्म रिलीज से पहले ही चौतरफा विवादों में है। फिल्म के विषय को लेकर राजपूत समुदाय ने आपत्ति दर्ज कराई है। खासकर राजस्थान में करणी सेना की तरफ से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विजय रुपाणी ने कहा कि यह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है और वर्तमान हालात में फिल्म को गुजरात में रिलीज नहीं किया जाएगा। बताते चलें कि गुजरात में अगले महीने ही विधानसभा के लिए मतदान होना है। राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल भी फिल्म का विरोध कर चुके हैं।

Advertisment
Latest Stories