आर के स्टूडियो के बाद बिक गया कमालिस्तान स्टूडियो, यहीं हुई थी 'पाकीज़ा', 'अमर-अकबर-एंथनी' की शूटिंग By Sangya Singh 11 Jun 2019 | एडिट 11 Jun 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर आरके स्टूडियो के बाद जल्द ही अब एक और स्टूडियो हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। खबर के मुताबिक, 60 साल पुराने कमाल अमरोही के 'कमालिस्तान स्टूडियो' की जगह अब एक कमर्शियल प्रॉपर्टी बनाई जाएगी। बता दें कि इस ऐतिहासिक स्टूडियो में कई क्लासिक फिल्में बनीं थीं और अब ये सबको अलविदा कहने वाला है। खबरों की मानें तो मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में 15 एकड़ में फैली इस जमीन पर जल्द ही देश का सबसे बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस तैयार किया जाएगा। स्टूडियो को तोड़कर यहां पूरी तरह से नया कंस्ट्रक्शन होगा। बताया जा रहा है कि डीबी रियलिटी और बेंगलुरु की RMZ कॉर्पोरेशन ने मिलकर इस जमीन को नए सिरे से डेवलप करने का फैसला लिया है। यह डेवलपमेंट प्रोजेक्ट करीब 21 हजार करोड़ रुपए का है। आपको बता दें कि कमाल अमरोही ने साल 1958 में 'कमालिस्तान स्टूडियो' की स्थापना की थी। इस स्टूडियो में 'महल' (1949), 'पाकीजा' (1972) और 'रजिया सुल्तान' (1983) जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई। 'अमर अकबर एंथनी' और 'कालिया' जैसी हिट फिल्में भी यहीं शूट हुई हैं। आर के स्टूडियो के बाद मुंबई में ये दूसरा ऐतिहासिक स्टूडियो है जिसे बेचा गया है। इससे पहले आरके स्टूडियो की खबर ने सभी को गमगीन किया था। मुंबई के चेंबूर में बने आरके स्टूडियो को गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने खरीदा है। खबरों के मुताबिक, तो यह स्टूडियो करीब 500 करोड़ रुपए में बिका था। इस स्टूडियो की स्थापना 1948 में की गई थी। यहां 'राम तेरी गंगा मैली', 'प्रेम रोग', 'मेरा नाम जोकर', 'आवारा' जैसी कई महान फिल्में बनीं। इस स्टूडियो की जगह अब एक लग्जरी रिटेल सेंटर बनेगा। #bollywood films #Kamal Amrohi #kamalistan studio #RK Studio हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article