/mayapuri/media/post_banners/af2be31b7a4f78b11edb6d476528db4c1faa8a0609c706c3761a3fb8876a76ab.jpg)
बॉलीवुड में न्यू कमर्स स्टार किड को हमेशा करण जौहर ही लॉन्च करते है या तो फिर संजय लीला भंसाली सोनम और रणबीर को लॉन्च करने के बाद अब भंसाली जल्द ही अपनी समय की सबसे खुबसूरत एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल ठाकेरिया को लॉन्च करने जा रहे है। आपको बता दें की अनमोल पूनम ढिल्लन और प्रड्यूसर अशोक ठाकेरिया के बेटे है। सूत्रों के मुताबिक भंसाली जल्द ही अपनी अगली फिल्म ट्यूसडे और सैटरडे लाने वाले है जिसमे पहले शाहिद को लेने की बात की जा रही थी।
अनमोल के अपोजिट नजर आएगी यह मॉडल
लेकिन अब भंसाली ने तय किया है की वो इस फिल्म से पूनम ढिल्लन के बेटे अनमोल का बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। भंसाली ने फिल्म की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के बारे में बात करें तो पहले इस फिल्म के साथ कियारा आडवाणी का नाम जोड़ा जा रहा था लेकिन अब इस फिल्म अनमोल के अपोजिट 2014 की मिस इंडिया इंटरनेशनल झटेल्खा मल्होत्रा नजर आएगी। आपको बता दें की इस प्रॉजेक्ट के लिए संजय लीला भंसाली ने टी-सीरीज से हाथ मिलाया है। और इस फिल्म को तनवीर सिंह डायरेक्ट करेंगे।
/mayapuri/media/post_attachments/6fd12968853ac2875ce11b973639386fa054a2bf008ca150b15bd804caf88a32.jpg)