Advertisment

'सेंड मी बैक' की सिक्वल 'सेंड मी बैक 2' को रोक कर अब एक खूबसूरत लव स्टोरी बनाने में लग गयी हैं वेरोनिका निर्मल।

author-image
By Sharad Rai
New Update
'सेंड मी बैक' की सिक्वल 'सेंड मी बैक 2'  को रोक कर अब एक खूबसूरत लव स्टोरी बनाने में लग गयी हैं वेरोनिका निर्मल।

अभिनेत्री से निर्मात्री बन चुकी वेरोनिका निर्मल पिछले दिनों कनाडियन एक्टर और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट सनी सिंह के साथ एक हॉरर फिल्म 'सेंड मी बैक' बनाने को लेकर सुर्खियों में रही। फिल्म पूरी होने के साथ ही वह इसकी सीक्वेल फिल्म 'सेंड मी बैक 2' बनाने की तैयारियों में लग गयी थी...

Advertisment

अब खबर है कि वह एक लव स्टोरी फिल्म बनाने में लग गयी हैं। चंडीगढ़ निर्मात्री से हमारी एक फोन- वार्ता होती है, प्रस्तुत है अंश:

"वेरोनिका, पहले आप एक्ट्रेस रही फिर निर्मात्री बनी, हॉरर फिल्म बनाया (SEND ME BACK) और अब खबर है लव स्टोरी बनाने में लग गयी हो।अपनी नई जानकारी अपडेट करना चाहेंगी?"

"जी जरूर।  मेरे प्रोडक्शन की बनी पहली फिल्म 'सेंड मी बैक' (Send me back) है। जिसकी पूरी शूटिंग हमने हिमाचल प्रदेश में  जीभी माई के आसपास खूब सूरत वादियों में, मशहूर कनाडियन एक्टर सनी सिंह के साथ पूरी किया है। इस फिल्म का  पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य पूरा हो गया है। यह एक इंटरनेशल मार्केट के लिए बनाई गई फिल्म है। हम इसकी रिलीज की तैयारियों  में लगे हैं। हमने दूसरी फिल्म पहली की सीक्वेल 'सेंड मी बैक 2' पर काम शुरू कर दिया था लेकिन इसको रोकना पड़ा है। हीरो हमारा कनाडा चला गया है।उनके और भी असाइनमेंट थे वहां पर। इसलिए अब 'सेंड मी बैक 2' हमारे प्रोडक्सन का तीसरा प्रोजेक्ट रहेगा। इस बीच हमने सोचा क्यों न एक लव स्टोरी फिल्म बना दी जाए। हमारे पास एक खूब सूरत लव स्टोरी का कंटेंट था, जिस पर हमने  तैयारियां शुरू कर दिया है। फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नही हो पाया है।"

"क्या है यह फिल्म ?"

"लव स्टोरी। प्यार एक खूब सूरत एहसास होता है। जिसे जुबान से बयां नही कर सकते। बचपन मे एक डायलॉग सुना था प्यार इंसान को बदल देता है, सच कहा गया है प्यार एक खूबसूरत एहसास है। प्यार वो है जो दिखाया नहीं जाता, दिल से निभाया जाता है। कुछ ऐसी ही कहानी है जो दो दिलों से जुड़ी है...।"

"आपके...?

"हा...हा...हा !" वह ठहाका लगाती हैं- "मेरी फिलॉसफी थोड़ा अलग है। इश्क करो तो आयुर्वेदा वाला करो, जो फायदा ना हो तो नुकशान भी ना हो !" हंसी के बीच वह बताती हैं कि  इस फिल्म में वे एक खास रोल कर रही हैं। अपनी भूमिका के लिए वह इतना ही बताती हैं कि कुछ खास है। "लव स्टोरी में नए चेहरों की जरूरत होती है। यह एक इंटरनेशनल फिल्म है। मैं अभी बस इतना ही कहूंगी। हम नए कलाकारों का चुनाव कर रहे हैं।सेलेक्शन चल रहा है।"

बता दें कि वेरोनिका निर्मल फैशन और मॉडलिंग का चेहरा रही हैं और कई बॉलीवुड फिल्मों में वह अपने निकनेम (अंजली पटेल) से आइटम डांस कर चुकी हैं। 'मिस चंडीगढ़' , 'मिस नार्थ इंडिया' जैसे खिताब की विजेता बनने के बाद वह  मॉडलिग की दुनिया का चेहरा बनी, फिर पूरी फिल्म करने के चक्कर मे पड़ने की वजाय वह आइटम नम्बर करना शुरू की। "मुझे बॉलीवुड का स्ट्रगल इस्टाइल पसंद नहीं था। सोचा खुद का ही कुछ करो।मां और बहन ने साथ दिया। अब मैं प्रोडक्शन में हूं।अपनी मर्जी और पसंद से रोल कर सकती हूं। चुनाव करके जो मुझे मेरी पर्सनालिटी को शूट करता हो, वैसा ही रोल करना चाहूंगी अपने यहां और बाहर के प्रोडक्शन में भी।" वेरोनिका की बहन क्रिस्टीना निर्मल दोनो फिल्मों का निर्देशन कर रही हैं। वेरोनिका बताती हैं- "हम दोनों बहुत अच्छी फ्रेंड्स हैं। क्रिस्टीना  की डेब्यू फिल्म है "सेंड मी बैक"- जो बहुत अच्छी फिल्म बनाई है उसने और इस लवस्टोरी को भी वह उतनी ही मेहनत और लगन से बनाने जा रही है।"

Advertisment
Latest Stories