दीनदयाल उपाध्याय पर बनी फिल्म का पहला लुक ज़ारी By Shyam Sharma 28 Dec 2018 | एडिट 28 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दीनदयाल उपाध्याय पर बनी बायोपिक दीनदयाल एक युगपुरुष का पहला लुक जारी किया गया हैंI यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के सामने होगी गौरतलब हो की यह फिल्म दीनदयाल उपध्याय के जीवन और उनके हत्या के रहस्य को उजागर करते हुए बनाया गयी I फिल्म की शूटिंग का काम पूरा हो चुका है मथुरा से निकट फ़रह में दीनदयाल धाम पर भी फिल्म की शूटिंग की गयी हैं यह जानकरी फिल्म के लेखक धीरज मिश्रा ने दी हैं जो की बायोपिक फिल्मों के मास्टर माने जाते है इससे पहले वो 'जय जवान जय किसान' और 'चापेकर ब्रदर्स' जैसी फ़िल्में लिख चुके हैI हाल में ही मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल कर दीनदयाल उपाध्याय पर रखा गया है वही उनकी लाश भी पायी गयी थी बतौर धीरज मिश्रा इस फिल्म से दीनदयाल उपाध्याय के हत्या का राज सबके सामने होगाI फिल्म को मनोज गिरी ने निर्देशित किया है जबकि रेशम साहू फिल्म की निर्मात्री हैं फिल्म का निर्माण एरियस क्रेटिवस के तहत किया गया हैंI मणिकांत झा फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैंI फिल्म में सीनियर दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका इमरान हसनी जबकि युवा दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निखिल पितले कर रहे हैंI दीनदयाल उपाध्याय आखिरी बार अपनी मुंह बोली बहन लता खन्ना के घर गए थे वो भूमिका अनीता राज कर रही है, रामायण की सीता से घर में मशहूर दीपिका चिखलिया भी फिल्म में अहम भूमिका में हैंI फिल्म के अन्य कलाकार है अभय शुक्ला, अनिल रस्तोगी और शिप्रा रस्तोगी I अविनाश कुमार फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर हैंI फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद, मथुरा, आगरा, लखनऊ और मुंबई में की गयी हैI #First Look #Deendayal Upadhyaya हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article