/mayapuri/media/post_banners/e06bd96a1bd2538338c4f6fff485012f01a3d201ab0e5080a6bd713962a55ab4.jpg)
किसी जमाने में बॉलीवुड के रोमांटिक कपल में से एक थे रणबीर और कैटरीना जो कभी एक दुसरे के प्यार में डूबे हुए थे. लेकिन दोनों ने अब अपनी राहे जुदा कर ली है. कैटरीना सिंगल है वही रणबीर आलिया के साथ अपने नए रिश्ते को आगे बढ़ा रहे है. हाल ही में कैटरीना को अपने पुराने प्यार की याद आई है साथ ही उन्होंने रणबीर को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा भी किया है. जी हाँ दरअसल कैटरीना अपनी फिल्म को प्रमोट करने अरबाज़ खान के शो पिंच में पहुंचीं जहां उन्होंने अरबाज के हर टेढ़े सवाल का बेबाकी से जवाब दिया। ये तो सभी जानते है कि कैटरीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है
/mayapuri/media/post_attachments/9c3b205aa343adef90fc3d57db5cb8d49f68f8c39ba06164896b1743c325d69e.jpg)
अरबाज ने जब कैटरीना कैफ से इसी से जुड़ा एक सवाल किया। कैटरीना ने इस सवाल का जवाब कुछ ऐसा दिया जो सुर्खियां बन गया। अरबाज ने उनसे पूछा, क्या वो लोगों पर नजर रखने के लिए कोई फेक अकाउंट इस्तेमाल करती हैं? तो कैटरीना ने बताया- नहीं, बिल्कुल नहीं...। हालांकि, इसी के साथ उन्होंने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड के बारे में एक सीक्रेट बता दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/6d26e8f8ff49500b6963f88ab779874e0b49fadfea7e37cfdd0acf85993aeedb.jpeg)
कटरीना ने कहा, मैं तो फेक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करती पर मुझे पता है रणबीर फेक अकाउंट यूज करते हैं ताकि वो सब पर नजर रख सकें। वैसे बता दूं कि रणबीर कपूर ही वो शख्स हैं जिसने मुझे इंस्टाग्राम सिखाया। जब रणबीर से कैटरीना का ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने ब्रेकअप की जिम्मेदारी खुद पर ले ली।
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)