/mayapuri/media/post_banners/88d9d83a95bc954e76e7674bb4efeaa515f6bb378d86cc795f937bfc641e2405.jpg)
Cannes Film Festival 2023: पेरिस में चल रहे कांस फिल्म फेस्टिवल (cannes film festival 2023) में भारतीय एक्ट्रेस धमाल मचा रही हैं. मशहूर नामों में सारा अली खान (sara ali khan) का नाम भी शामिल है. आपको बता दें कि सारा अली खान कांस फिल्म फेस्टिवल का पहली बार हिस्सा बनने जा रही हैं. खबर ये है कि कांस के पहले दिन सारा अली खान इंडियन अवतार में नजर आई. सारा अली खान ने आइवरी लहंगा, मैचिंग ब्लाउज और ट्रेल वाला लंबा दुपट्टा पहनकर रेड कार्पेट पर वॉक किया. वहीं दुसरे दिन भी सारा ने इंडियन आउटफिट का चुनाव किया. सारा अली खान तीसरे दिन अपने लुक को लेकर धमाल मचाने को तैयार है.
/mayapuri/media/post_attachments/2a77ba6bb58180e6a1f95585cc2ab06f82594dade6052c2937b2efe78f61454a.jpg)
आपको बता दें कि सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांस से कुछ नयी फोटो शेयर की हैं. कांस में दो दिन इंडियन अवतार के बाद सारा अली खान ने इस बार ग्लैम लुक शेयर किया. सारा अली खान ने राहेल गिल्बर्ट गाउन में अपने लुक से सबको चौका दिया.लुक को एक्ट्रा ग्लैम दिखाने के लिए सारा ने बन बनाया था साथ ही गाउन के साथ सिंपल इयररिंग्स कैरी किया.
/mayapuri/media/post_attachments/69e55f4533b7e6da5716c62038e5d332d592107fc7ec6e509ae983557e0a5b14.jpg)
फोटो शेयर करते हुए सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा " 'स्पैम के लिए सॉरी। बहुत ग्लैम लग रहा है.इस साफ पानी को देखकर- सारा लगभग तैर गई. लेकिन फिर इसके खिलाफ फैसला किया- केवल मेरे ग्राम फैम के लिए."
https://www.instagram.com/p/CsajAMPNS80/
आपको बता दें कि सारा अली खान ने काफी फोटो अपने फेंस के साथ शेयर की. साथ ही एक फोटो में सारा अली खान अरब, अफ्रीका और एशिया की अन्य प्रभावशाली महिलाओं के साथ गाला में पोज देते हुए भी दिखाईं दी, जिनमें रज़ाने जमाल, फातिमा अल बनवी, मोहम्मद अल तुर्की, सिमोन मार्खेती, तारा एमाद, मिला अल ज़हरानी और जेड ओसिबेरू का नाम शामिल हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/4c10633c2a7eac4672bb361f849818ed0a59db57accea90324db62637da8af78.jpg)
कांस में हिस्सा होने को लेकर सारा अली खान ने कहा "मैं बहुत विशेषाधिकार महसूस कर रही हूं. मैं एक बहुत ही गर्वित भारतीय हूं और मैं एक बहुत ही गर्वित लड़की हूं इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा है कि मैं यहां इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर आ सकती हूं और अपनी भारतीयता और अपनी नारीत्व का जश्न मना सकती हूं. हालांकि यह निश्चित रूप से बहुत बड़ी बात है.मेरी पहचान का हिस्सा है, मुझे लगता है कि सिनेमा में लिंग मायने नहीं रखता, राष्ट्रीयता मायने नहीं रखती. हम सभी ईमानदारी से कहानियां सुनाने के लिए एक साथ आते हैं और मैं यहां इन प्यारी महिलाओं के साथ आकर खुश हूं जो इसका जश्न मनाने के लिए यहां हैं."
/mayapuri/media/post_attachments/7757d7abf0c7b209e0b08cc53cb2c42238bc709411eca578e64891dd98302fd2.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)