एंजियोप्लास्टी कराने के बाद श्रेयस तलपड़े को डॉक्टरों ने सलाह दिया है- शूटिंग करो लेकिन हिदायत के साथ

New Update
एंजियोप्लास्टी कराने के बाद श्रेयस तलपड़े को डॉक्टरों ने सलाह दिया है- शूटिंग करो लेकिन हिदायत के साथ

पिछले दिनों अभिनेता श्रेयस तलपड़े की तबियत अचानक फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग से लौटते समय खराब हो गयी थी. वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म की शूटिंग में बहुत हेक्टिव वर्क पर थे. उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में एडमिट करवाया जहां एंजियोप्लास्टी कराने के बाद अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की सलाह पर इनदिनों पूरी तरह आराम कर रहे हैं. महीने भर आराम करने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें शूटिंग करने के लिए परमिट कर दिया है लेकिन हिदायत के साथ.

अभिनेता श्रेयस तलपड़े 27 फ़रवरी से इंदौर में फ़िल्म 'नया दौर' की शूटिंग करेंगे. इस फ़िल्म के लिए इंदौर में बहुत बड़ा सेट लगाया जा रहा है. फ़िल्म के कला निर्देशक लीलाधर सावंत इंदौर अपनी टीम के साथ निकल चुके हैं और वहां एक महीने तक फ़िल्म के सेट का निर्माण करेंगे. इस फ़िल्म की शूटिंग 27 फ़रवरी से एक महीने तक लगातार इंदौर में ही चलेगी. 

फ़िल्म 'नया दौर' का निर्देशन कर रहे रविन्द्र राम पाटिल कहते हैं- ''श्रेयस तलपड़े अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें 12 फ़रवरी तक आराम करने की सलाह दिया है. हमने शूटिंग शेड्यूल की तैयारी श्रेयस तलपड़े ने जैसा कहा, उसी हिसाब से किया है." पहले समझा जा रहा था कि श्रेयस ठीक होने के बाद उसी फिल्म 'वेलकम टू जंगल' के शूट से अपने काम पर लौटेंगे लेकिन पता चला है की अक्षय कुमार की डेट्स की प्रॉब्लम खड़ी हो गयी है और उस फिल्म के निर्माता अपनी शूटिंग और पीछे ले जाना चाहते हैं.इस मौके का लाभ लेते हुए फिल्म 'नया दौर' के निर्माता ने श्रेयस की मर्जी से अपनी शूटिंग के कार्यक्रम बना लिया है.

'नया दौर' के निर्देशक रविन्द्र राम पाटिल कहते हैं,- "मुझे भी लग रहा था कि श्रेयस पहले 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग करेंगे, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला कि अक्षय कुमार के डेट्स की वजह से अब फ़िल्म की शूटिंग आगे बढ़ गई. मैंने अपनी  फ़िल्म के लिए बात की और श्रेयस ने काम करने की हरी झंडी दे दी." फ़िल्म 'नया दौर' में श्रेयस तलपड़े के अलावा अन्नू कपूर और प्रणव वत्स की मुख्य भूमिकाएं हैं. इस फ़िल्म में तीन गाने हैं, जिसके संगीत की रचना अमित त्रिवेदी और विशाल मिश्रा ने किया है. फ़िल्म के निर्देशक रविन्द्र राम कहते हैं, "इस फ़िल्म का विषय बहुत ही यूनिक और सोशल ड्रामा पर आधारित है. इंदौर के अलावा इस फ़िल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग लंदन में की जाएगी."

फिलहाल बॉलीवुड में काम के स्ट्रेस से सितारे हार्ट की प्रॉब्लम से बहुत अधिक प्रभावित हो रहे हैं. ऐसे में जरूरी हो गया है कि कोई कलाकार हेक्टिव वर्क ना करे और शूटिंग भी निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही पूरी की जाएं. श्रेयस कहते हैं- "मैं एकदम फिट हूं लेकिन अब आगे डॉक्टरों की हिदायद के अनुरूप ही काम करूंगा."  'वेलकम टू जंगल' और नया दौर' दोनो ही फिल्मों को श्रेयस तलपड़े अपनी अच्छी भूमिका वाली फिल्म बताते हैं. वह कहते हैं "मैं सभी सितारों से कहूंगा कि वे सभी भागम भाग करके काम नहीं किया करें."

Latest Stories