Aindrila Sharma: जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही हैं Aindrila Sharma, मल्टीपल हार्ट अटैक के बाद वेंटिलेटर पर किया गया सपोर्ट

| 17-11-2022 11:21 AM 21
Aindrila Sharma
Aindrila Sharma

Aindrila Sharma Health: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा (Aindrila Sharma) इन दिनों जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही हैं. वही  एंड्रिला शर्मा को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया (Aindrila Sharma Suffers Multiple Cardiac Arrests) गया था. अब लेटेस्ट मिली जानकारी के मुताबिक  एंड्रिला शर्मा की हालत बेहद ही नाजुक बनी हुई हैं जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर (Currently On Ventilator) पर शिफ्ट कर दिया गया हैं.

आपको बता दें कि  एंड्रिला शर्मा को 15 नवंबर को कई आर्ट अटैक आये थे जिसके बाद उन्हें तुरंत कोलकाता के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. जहां उन्हें कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन(सीपीआर) दिया गया था. फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया हैं. इससे पहले भी  एंड्रिला शर्मा  को ब्रेन स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कवाया गया था.


एंड्रिला शर्मा  के वर्कफ्रंट की अगर हम बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'झूमर' से की थी. इसके बाद वह कई पॉपुलर शो का भी हिस्सा रही.