/mayapuri/media/post_banners/5b1699c3646aab9fc75069e910e6f51414d70c700502d219ed4bcd35a48b8156.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली को लेकर एक खंबर सामने आ रही है। की वह जल्द एक फिल्म बनाने जा रहे है। दरअसल, संजय लीला भंसाली मशहूर कवि और लेखक साहिर लुधियानवी की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म के लीड रोल को लेकर चर्चा जोरों पर है। वहीं इस बिच खंबर है कि इस फिल्म के लिए भंसाली अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को साथ ला सकते है।
फिल्म की कहानी साहिर लुधियानवी और अमृता प्रीतम की प्रेम पर आधारीत होगी। अभिषेक, साहिर का और ऐश्वर्या ,अमृता का किरदार निभा सकती हैं। इससे पहले अभिषेक और ऐश्वर्या, अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में साथ आने वाले थे। लेकिन अब चर्चा है कि मेकर्स ने इस फिल्म को ना बनाने का फैसला किया है।