Advertisment

‘भाग्य लक्ष्मी’ के आगामी सीक्वेंस में राधा, कृष्ण के अवतार में नजर आएंगे ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘भाग्य लक्ष्मी’ के आगामी सीक्वेंस में राधा, कृष्ण के अवतार में नजर आएंगे ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती

ज़ी टीवी का शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘ अपने प्रीमियर से ही कई अच्छी वजहों से सुर्खियों में रहा है। इस शो के लीड एक्टर्स ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचंती यानी हमारे अपने रुरिश्मी दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर घर-घर में जाने-पहचाने नाम बन गए हैं। हाल के एपिसोड्स से दर्शकों ने देखा कि किस तरह ऋषि को लक्ष्मी के लिए अपने प्यार का एहसास होता है और वो लक्ष्मी के सामने अपने जज़्बात ज़ाहिर करता है।

Advertisment

जहां इस शो में आने वाला होली सीक्वेंस अपने रोमांचक ट्विस्ट्स और टर्न्स के साथ दर्शकों में भारी उत्सुकता जगाएगा, वहीं ऋषि और लक्ष्मी, राधा एवं कृष्ण के अभूतपूर्व अवतार में आकर अपने फैंस को चौंका देंगे। इन कलाकारों ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें ऐश्वर्या मरून कलर का लहंगा पहनी नजर आ रही हैं और रोहित भगवान कृष्ण की तरह वेशभूषा पहने, हाथों में बांसुरी लिए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि उनका यह लुक एक ड्रीम सीक्वेंस के लिए है लेकिन उनके फैंस अपना उत्साह रोक नहीं पा रहे हैं क्योंकि लंबे समय बाद वो अपनी फेवरेट जोड़ी को ऑनस्क्रीन इस तरह देख पा रहे हैं, जिसमें वो लड़ रहे हैं।

ऐश्वर्या बताती हैं, ‘‘मैं इस आगामी सीक्वेंस को लेकर बेहद उत्साहित हूं, जिसमें ऋषि और मैं, राधा और कृष्ण के लुक में नजर आएंगे। इन वर्षों में दर्शकों ने ‘रिश्मी‘ को बहुत प्यार दिया है और हम उनके लिए नई-नई चीजें आजमाते रहते हैं। एक एक्टर के तौर पर मुझे इस बात की वाकई बहुत खुशी है कि मुझे अलग-अलग लुक्स एवं स्टाइल्स के साथ प्रयोग करने का मौका मिलता है।”

उधर ऋषि बताते हैं, ‘‘मुझे याद है बचपन में मेरी मां हर जन्माष्टमी पर मुझे भगवान कृष्ण की तरह ड्रेस पहनाती थीं और अब इतने सालों बाद मुझे एक बार फिर इस शो के लिए भगवान कृष्ण की तरह सजने का मौका मिला। हाथों में बांसुरी लिए, मुकुट पर मोर पंख सजाए और हूबहू कृष्ण की तरह सजकर मुझे वाकई बहुत अच्छा लगा। मैं आने वाले सीक्वेंस के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”
जहां हम सभी ऋषि और लक्ष्मी को इस रोमांटिक ड्रीम सीक्वेंस में देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि किस तरह मलिष्का (मायरा मिश्रा) लक्ष्मी की होली खराब करने के लिए उसके खिलाफ साजिश रचेगी। लेकिन क्या वो ऐसा करने में कामयाब होगी? या फिर ऋषि और लक्ष्मी का प्यार एक बार फिर मलिष्का की शातिर योजना को नाकाम कर देगा?

ज्यादा जानने के लिए देखिए भाग्य लक्ष्मी, हर सोमवार से रविवार रात 8:30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories