भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की आइकोनिक स्टार तथा पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन वह प्रथम स्त्री है जिन्हें, शनिवार 12 अगस्त को बतौर खास मेहमान, वेस्ट पैक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न (IFFM) 2017 अवार्ड नाइट में, भारत के स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करने के एनुअल फ्लैग होएस्टिंग सेरेमनी में, आइकोनिक फेडरेशन स्कॉएर बिल्डिंग में, बुलंदी के साथ, तिरंगा फहराने का गौरव हासिल हुआ है। वे इस इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबोर्न (आई एफ एफ एम) 2017की चीफ गेस्ट हैं तथा इस वर्ष के फेस्टिवल के वीकेंड ओपनिंग में शरीक हुई है। 'द इंडियन फेस्टिवल मेलबॉर्न, 2017,' 10 अगस्त से 22 अगस्त तक मेलबोर्न में मनाई जा रही है। ऐश्वर्या इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने देशवासियों को बहुत बहुत बधाई और ग्रीटिंग्स भेजते हुए कहती है, 'मैं खुद के भारतीय होने पर, हर पल, इतराती हूं और गर्व से मेरा सर ऊंचा उठ जाता है।
एक भारतीय होने के नाते हम सब भारत वासियों का यह धर्म है, कर्तव्य है कि हम जो कुछ भी करें उससे हमारे देश का नाम रोशन हो, देश की भलाई हो और देशवासियों का कल्याण हो। बचपन से ही मैं स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्रता दिवस सेलिब्रेशन खूब धूमधाम से मनाती रही हूं। आज भी मैं जब अपने देश में होती हूँ या देश से यदि बाहर भी हुई तब भी इन सेलिब्रेशन के धूम-धाम में शरीक होती हूं।'