ऐश्वर्या राय ने साइन की इस डायरेक्टर की फिल्म

| 05-06-2017 3:30 AM No Views

ऐश्वर्या के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी है की ऐश्वर्या राय ने एक बहुत बड़े डायरेक्टर की फिल्म साइन कर ली है। जी हाँ बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन  अपनी सुपरहिट फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद अब फिल्म निर्माता निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में नज़र आने वाली हैं क्रीअर्ज इंटरटेनमेंट ने अगली फिल्म के लिए मेहरा से हाथ मिलाया है। ख़बरों के अनुसार राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म का ऐश्वर्या हिस्सा हैं। जो की साल के अंत तक रिलीज़ हो जाएगी।

<caption style='caption-side:bottom'> Rakeshyesh Omprakash Mehra</caption>

फिलहाल, मेहरा ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर ’पर काम कर रहे हैं। इसकी कहानी झुग्गी में रहने वाले चार बच्चों की दोस्ती के इर्द गिर्द घूमती है. इस फिल्म की शूटिंग मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में हो रही है।