/mayapuri/media/post_banners/27eae619fb1a139e0ba695500eb408c41e529e2a5231026f584253ec91df3a7d.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन इस महीने के ग्राजिया मैगज़ीन के कवर पेज पर नज़र आएंगी। ऐश्वर्या ने इस मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। जी हाँ ऐश्वर्या राय बच्चन जिनकी खूबसूरती के कद्रदान दुनियाभर में हैं। बॉलीवुड की ‘डीवा’ और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या ने हाल ही एक फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरें आपका दिल जीत लेंगी। यकीनन इन्हें देखने के बाद आप ऐश्वर्या की वास्तविक उम्र का अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे। ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी। वह साल 2011 में एक बेटी की मां बनी। ऐश्वर्या 43 साल की हैं, लेकिन फिर भी उनकी उम्र जैसे थम ही गई है। हम आपको बता दें की ऐश्वर्या ने यह फोटोशूट पॉपुलर मैग्जीन ‘ग्राजिया’ के लिए करवाया है। वह इस मैगजीन के सिंतबर संस्करण के कवर पर नजर आने वाली हैं। ‘ग्राजिया’ मैगजीन इस बार 100 ऐसे लोगों को लिस्ट प्रकाशित कर रहा है, जिनके फैशन ने लोगों को प्रभावित किया है और इस लिस्ट में ‘मिस वर्ल्ड’ रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन टॉप पर हैं। फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ से कमबैक करने वाली ऐश्वर्या इस कवर पर संचिता के डिजाइनर ड्रेस और जिमी शू के हील्स में नजर आ रही हैं। तो आप भी देखिये ऐश्वर्या का ये स्टानिंग फोटोशूट जिसकी कुछ तस्वीरें हम आपको दिखा रहे हैं।