Cannes Film Festival 2023: बेटी Aaradhya के साथ Cannes में शिरकत करेंगी Aishwarya Rai Bachchan

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Cannes Film Festival 2023: बेटी Aaradhya के साथ Cannes में शिरकत करेंगी Aishwarya Rai Bachchan

Cannes Film Festival 2023: ऐश्वर्या राय बच्चन (aishwarya rai bachchan) अपनी खूबसूरती के लिए हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. फिल्मों के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन  कई ब्रांड के साथ काम करती रहती हैं. जिसमें लॉरियल (loreal) के साथ भी वह कोलेबरेशन में हैं. लॉरियल पेरिस की ग्लोबल स्पोक्स पर्सन ऐश्वर्या राय बच्चन 20 से अधिक वर्षों से कान फिल्म महोत्सव में शिरकत कर रही हैं.इस बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन कांस जाने को तैयार हैं. मंगलवार देर रात ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या बच्चन के साथ एअरपोर्ट पर दिखीं. 

आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2022 में पहली बार कांस में शिरकत की थी. कांस के लिए उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी थी. फिल्म 'देवदास' (devdas) के लिए ऐश्वर्या और शाहरुख़ खान दोनों ही कांस गए थे. इसके बाद ऐश्वर्या ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह हर साल ही लोरियल के लिए कांस में शिरकत करती हैं. 

https://www.instagram.com/p/CsUKTFXgrNl/

कांस के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ हर साल की तरह उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी उनके साथ दिखीं. ऐश्वर्या राय बच्चन ने एयरपोर्ट लुक के लिए साधारण ही दिखीं. उन्होंने  सफेद डिजाइन और स्नीकर्स के साथ प्रिंटेड ब्लैक आउटफिट पहना था. साथ ही ऐश्वर्या ने एक ब्लैक बैग भी कैरी किया था. ऐश्वर्या के साथ आराध्या बच्चन भी सिंपल लुक में नजर आईं. आराध्या ने पिंक टॉप, डेनिम जैकेट, ब्लू ट्राउजर और स्नीकर्स पहना था. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो  ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने  मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 2 (Ponniyin Selvan 2) में नजर आई थी. फिल्म में ऐश्वर्या ने नंदिनी का किरदार निभाया था. ऐश्वर्या के काम को फिल्म में काफी पसंद किया है. फिल्म में  चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया.   

और पढ़ें : क्या Tanu Weds Manu फिल्म के लिए Kangana Ranaut की मानी जायेगी ये बात?

Latest Stories