/mayapuri/media/post_banners/642253dc7aad0c1c2541fbc6973e769e7053f177235f32937d9f65a749eba957.jpg)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। ऐश्वर्या फिल्मों से भले ही दूर हों, लेकिन अपने फैशन सेंस की वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल में ही ऐश्वर्या ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है। जिसकी फोटोज़ सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/9e8146f352dafa7d0b83cf85e1c9cefc22f5d53fe7c5aab7c23db79dbfb225ad.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5f6af190b84b16505ecb801e589cb4bbc747ca7588a759a3cc1224b3bf8110a9.jpg)
मशहूर सेलिब्रिटी डिजाइनर डूओ फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक ने अपनी मैगजीन द पीकॉक का पहला प्रिंट इश्यू रिलीज किया है। जिसमें ऐश्वर्या राय काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वह डिजाइनर आउटफिट्स में ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/30397412b283e586e37db7f9ed4ec1fa3ce5cf16f31cd602c799480add0d2368.jpg)
ऐश्वर्या एक रेड कलर के तीन लेयर्स और फेदर डिटेलिंग गाउन में नजर आ रही हैं। जिसमें लॉंग टेल भी है। इस लुक के साथ ऐश ने स्टोन नेकलेस के साथ ब्रेसलेट पहना हुआ था। इस लुक के साथ ऐश ने लाइट मेकअप, न्यूड लिपस्टिक के साथ हेयर ओपन किया हुआ था। इस लुक में वह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।
/mayapuri/media/post_attachments/d0df25e45aacea30872d2d5b556e188483c8809ab8e6af148a974d1d0738c782.jpg)
वहीं, दूसरी तस्वीर में उन्होंने क्रीम कलर का खूबसूरत आउटफिट्स पहना हुआ है। इस लुक में वह बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2efc8e5917b9cb32daaf39e6f894cd9e69b9eab72eb3bdc4a04b74ca05738e4a.jpg)
एक और तस्वीर में ऐश्वर्या पीच कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इस लुक के साथ ऐश ने बोल्ड मेकअप किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/11a5887f7b38974b4685b6a80e361d64c9c22ad5b52aacf7cd632b478bb2db64.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)