/mayapuri/media/post_banners/dfac005d5a686559d89ab8004c773e3f55a317ff72cc7183ffc374f6b6a7ee9e.jpg)
बॉलीवुड की जानी मानी और खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के फैंसे के लिए एक बड़ी खुश खबरी है। खबर है कि जल्द ही ऐश्वर्या राय बच्चन मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित की जाएंगी। खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या राय बच्चन 08 सितंबर को वॉशिंगटन डीसी में WIFT अवॉर्ड गाला में हिस्सा लेंगी जहां उन्हें मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवॉर्ड किसी कलाकार को सिनेमा की दुनिया को आगे बढ़ाने से जुड़ा कोई काम करने के लिए दिया जाता है।
पहली बार भारतीय कलाकार को मिल रहा ये अवॉर्ड
आपको बता दें, कि यह अवॉर्ड शो वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (DCSFF) के साथ मिलकर आयोजित करने जा रहा है। यह अवॉर्ड पहली बार किसी भारतीय कलाकार को सिनेमा में उत्कृष्ट काम के लिए दिया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, ऐश्वर्या को मिल रहे इस सम्मान से पूरा बच्चन परिवार काफी खुश और उत्साहित है। यह मेरिल स्ट्रीप अवॉर्ड टीवी और फिल्म में काम करने वाली महिलाओं को दिया जाता है।
कई हॉलीवुड स्टार्स को मिल चुका है ये अवॉर्ड
गौरतलब है कि इससे पहले इस अवार्ड को एलिजाबेथ टेलर, जेन फॉन्डा, मेरिल स्ट्रीप, निकोल किडमैन, केट ब्लैंकेटे, सांड्रा बलॉक जैसी हॉलीवुड की बड़ी ऐक्ट्रेस को यह अवॉर्ड दिया जा चुका है। अब इस लिस्ट में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का नाम भी शामिल हो गया है। वॉशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल हर साल अमेरिका में आयोजित किया जाता है, जिसमें विश्व के कई देश हिस्सा लेते हैं।
इस शो में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका जैसी दक्षिण एशियाई देशों की बेहतरीन फीचर फिल्म, डॉक्यूमेंट्रीज और शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। आपको बता दें, कि ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अपकमिंग फिल्म गुलाब जामुन में नजर आने वाली हैं।