Advertisment

झगड़ों की वजह से ऐश्वर्य और अभिषेक छोड़ रहे हैं ‘जलसा’

author-image
By Amrita Mishra
New Update
झगड़ों की वजह से ऐश्वर्य और अभिषेक छोड़ रहे हैं ‘जलसा’

बच्चन परिवार हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। पर अब जो बॉलीवुड गलियारों से खबर आयी है उसे सुन सब हैरान हो सकते हैं। ये खबर बच्चन परीवार की बहू ऐश्वर्य और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता के बारे में। दरअसल पिछले कुछ दिनों से इन दोनों के बीच मनमुटाव की खबरें है। यहां तक की दोनों के बीच पूरी तरह से बातचीत बंद है। हाल ही में बच्चन परिवार को अनुष्का-विराट के रिसेपशन पार्टी में देखा गया था। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, श्वेता, अभिषेक और ऐश्वर्य एक साथ शिरकत करते दिखे थे। यहां ये आये तो एक साथ थे पर अभिताभ की बहू और बेटी के बीच मनमुटाव साफ नज़र आ रहा था।

अराध्या की बर्थडे पार्टी में श्वेता नही आई थी

एक तरफ जहां ऐश्वर्य, अभिषेक साथ ही खड़ी थी वहीं श्वेता अपने पापा अमिताभ के साथ फोटो क्लिक करवाती दिखी। खबरें तो यहां तक है कि जल्द ही ऐश और अभिषेक बच्चन हाउस जलसा छोड़ एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होने वाले हैं। आपको बता दें कि दोनों के बीच के झगड़े काफी दिनों से चल रहे हैं और हो सकता है कि इसी झगड़े की वजह से हाल ही में हुए अराध्या के बर्थ डे पार्टी में भी श्वेता नज़र नहीं आयी थी। वेल क्या बच्चन परीवार ऐश और श्वेता के झगड़ों से बिखर जायेगा आप अपने कमेंट्स के जरिये हमें ये ज़रूर बताऐं।

Advertisment
Latest Stories