/mayapuri/media/post_banners/21f25f59bfa4ad873895a5e21ee3f8e1eca6aa4c58a1ce1f9665912dfe5ac5cc.png)
Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन आज 1 नवंबर 2023 को अपना 50वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐश्वर्या अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दुनियाभर के फैंस के दिलों पर राज करती हैं. ऐसे में आज बर्थडे के मौके पर देखिए ऐश्वर्या राय बच्चन की आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट जोकि बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
हम दिल दे चुके सनम
/mayapuri/media/post_attachments/61c706bc442cb767e0f1896f588804f026b3608a4eada8dfabff4923a200eb4a.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में संजय की पहली पसंद ऐश्वर्या राय को नहीं बल्कि करीना कपूर खान को कास्ट किया गया था. ऐश्वर्या ने करीना कपूर को सलमान खान के साथ 'नंदिनी' की भूमिका में रिप्लेस किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट करीना को कास्ट करना चाहते थे लेकिन करीना ने उम्र के अंतर और आगे की पढ़ाई का हवाला देते हुए फिल्म को ठुकरा दिया.
देवदास
/mayapuri/media/post_attachments/b612c726919ae8bc48cd9a6294143f428226f20f58358d814d9f0ada2e88c596.jpg)
शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित की आइकॉनिक फिल्म 'देवदास' बॉलीवुड की सबसे यादगार और शाही फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में ऐश्वर्या ने पारो की भूमिका निभाई थी. लेकिन इस फिल्म में भी पारो के लिए ऐश्वर्या पहली पसंद नहीं थीं. इस फिल्म में भी संजय लीला भंसाली करीना को पारो के रोल में कास्ट करना चाहते थे.
मोहब्बतें
/mayapuri/media/post_attachments/a0b5cdb94309f6e16b0182f050222a1405cc0eb0aaeac793ac4c9f7dbff4e36b.jpg)
आपको बता दें इस लिस्ट में ऐश्वर्या राय शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' भी शामिल हैं. फिल्म में, वह अमिताभ बच्चन की बेटी और किंग खान की लवर थीं. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद ऐश्वर्या नहीं बल्कि काजोल थीं, लेकिन काजोल को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया. जिसके बाद ऐश को कास्ट किया गया.
उमराव जान
/mayapuri/media/post_attachments/acdad0397b548bc1b764cfa1f0d606b7f833de7ce43d7d37ebaab0803d1ec0ed.jpg)
ऐश्वर्या राय की फिल्म 'उमराव जान' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हो, लेकिन जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. बल्कि प्रियंका चोपड़ा थीं. हालांकि बिजी होने के कारण वह यह फिल्म नहीं कर पाईं.
पोन्नियिन सेलवन 1
/mayapuri/media/post_attachments/54df41ee4f2a6d1039db11fe1ceb5f796a89cff4cfcb863d461edff15858c68f.jpg)
हाल ही में रिलीज हुई मणिरत्नम की सुपरडुपर हिट फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. इस फिल्म में ऐश ने रानी नंदिनी की भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था, लेकिन कम ही लोग जानते होंगे कि 'नंदिनी' के किरदार के लिए रेखा पहली पसंद थीं, ऐश्वर्या राय नहीं.
पोन्नियिन सेलवन 2
/mayapuri/media/post_attachments/5a8dc7577e75433591d6ae04f0fec7ca3163fbd69973593b07343b7e9d1446b6.jpg)
पोन्नियिन सेलवन 2 साल 2023 भारतीय तमिल भाषा की ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो मणिरत्नम द्वारा निर्देशित है , जिन्होंने इसे एलंगो कुमारवेल और बी. जयमोहन के साथ सह-लिखा है. कल्कि कृष्णमूर्ति के 1954 के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित दो सिनेमाई भागों में से दूसरा , यह पोन्नियिन सेलवन: I (2022) के दूसरे पार्ट में विक्रम , ऐश्वर्या राय बच्चन , जयम रवि , कार्थी , तृषा , जयराम , प्रभु , आर. सरथकुमार , शोभिता धूलिपाला , ऐश्वर्या लक्ष्मी , विक्रम प्रभु , प्रकाश राज , रहमान और आर. पार्थिबन सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए.
?si=-6xE_OuR8lXub5aZ
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)