/mayapuri/media/post_banners/13d9383037f7642d82310676b138dc0c3b6cfaea37bc9d988c685d9778e4e74c.jpg)
ऐश्वर्या राय बच्चन कि खूबसूरती का दीवाना कौन नहीं है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऐश्वर्या अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं। ऐश्वर्या आए दिन कोई ना कोई हॉट फोटोशूट करवाती ही रहती हैं जिसके बाद वो सुर्खियों आ जाती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या नया फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या बिलकुल नए लुक में नज़र आ रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a00109c0f950a16369d5e20c8043f60e6ef1b562ae9c4e1f23cffd40205b68c2.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4dfcc574844f878845becbb1fb7f395cf41a9bdcd2b91dcf2ca0c64b52d75120.jpg)
तस्वीरों में ऐश्वर्या बेहद कूल दिख रही हैं और उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक भी कैरी किया है। ऐश्वर्या का ये नया अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। कर्ली हेयर स्टाइल में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर वो अपनी कातिलाना फोटोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/a07ab1c8937c3a810a8879ec7f6c5b122dbd905085c16b7d49b81f4c271614e5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/fde4740b17386cc914373d152c5cd64a2890bdf551989868a35c4d5a374452f3.jpg)
फोटोज में ऐश बेहद हॉट लुक में नजर आ रही हैं। उनकी ये सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, उनके वर्कफ़्रंट की बात करें, तो आखिरी बार ऐश्वर्या फिल्म फन्ने खां में नज़र आईं थी। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार राव और अनिल कपूर के साथ काम किया था। वहीं, जल्द ही ऐश सुजॉय घोष और मणिरत्नम के नए प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/300eb3340a3680c62d365bdeaa3838bd81e6ba280113f1327cfa99654a002ded.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/1dda4649a044b50f8a8a1ff64c60a8066df4cd9201e924f2e74c7f867f4a75e9.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)