/mayapuri/media/post_banners/2a868bbe196f54f0a592b73765f2a27401f152c8511cfc5392a23cd1039932e6.jpg)
बॉलीवुड एक्टर्स ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी अराध्या का आज बर्थडे है. ऐश्वर्या ने इस खास मौके पर अपनी बेटी आराध्या के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
View this post on Instagram
इस सेल्फी में अभिषेक बच्चन भी नजर आ रहे है. ऐश्वर्या राय ने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस दिन को और भी खास बनाने के लिए ऐश्वर्या ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के लिए हार्ट टचिंग पोस्ट लिखा है.
View this post on Instagram
उन्होंने लिखा है कि 'मेरी एंजल को 9वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान तुम्हारी रक्षा करे और तुम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे.. मेरी तरफ से तुम्हें ढेर सारा प्यार... लव यू unconditionally forever and beyond…
इससे पहले सोमवार को, अमिताभ बच्चन ने पोती आराध्या को जन्मदिन की बधाई दी. जिसमें आराध्या की नौ थ्रो बैक तस्वीरें थीं, जब वह नौ साल की थी तब से अब तक...
उन्होंने ये कोलाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि 'जन्मदिन की शुभकामनाएं, आराध्या... ऑल माइ लव.
इस साल कोरोना के कारण आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन में फैमिली के लोग ही शामिल थे. हर साल अराध्या के बर्थडे में ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया जाता था.
View this post on Instagram