Ponniyin Selvan 2: PS में 'नंदिनी' का किरदार निभाने को लेकर बोली Aishwarya Rai By Asna Zaidi 26 Apr 2023 | एडिट 26 Apr 2023 07:35 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Ashwarya Rai Ponniyin Selvan 2: मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) का इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म पोन्नियिन सेल्वन' का दूसरा भाग रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. एक्टर इस फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं. मुंबई में एक प्रमोशन इवेंट आयोजित किया गया था, जिसमें एक्टर चियान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन (Ashwarya Rai) मौजूद थे. वहीं फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (hum dil de chuke sanam) के बाद ऐश्वर्या 'पोन्नियिन सेलवन' में नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. इस बीच फिल्म प्रमोशन में ऐश्वर्या राय बच्चन से उनके नंदिनी वाले किरदार के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब ऐश्वर्या ने बड़ी ही सूझ-बूझ के साथ दिया. नंदिनी के किरदार को लेकर बोली ऐश्वर्या राय (Ashwarya Rai Ponniyin Selvan 2) आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय ने नंदिनी के किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि "क्या इत्तेफाक है. क्या यह आश्चर्यजनक नहीं है? 'हम दिल दे चुके सनम' की नंदिनी आज भी दर्शकों को याद है, वह लोगों के दिलों में बसी हैं और मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे भी नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला. वह दर्शकों के लिए खास थीं और बेशक मेरे लिए भी. यह संजय भंसाली थे और आज मुझे मेरे मणि सर (मणिरत्नम) के लिए पोन्नियन सेलवन में नंदिनी का किरदार निभाने का मौका मिला. ऐसी मजबूत महिलाओं की भूमिका निभाना एक बड़ा आशीर्वाद है और मैं बहुत आभारी हूं.” मणिरत्नम के साथ काम करने को लेकर बोली ऐश्वर्या राय ऐश्वर्या ने मणिरत्मन के साथ काम करने के बारे में कहा,"अगर मणिरत्नम कोई फिल्म ऑफर करते हैं, तो मैं हमेशा हां कहूंगी. "यह कुदरती हैं. जब भी वे मुझसे अपनी फिल्म में काम करने के लिए कहेंगे, मैं हां कह दूंगा. इसे अपने गुरु का सम्मान कहें, भक्ति कहें, आस्था कहें, आभार कहें या प्रेम कहें. आप जो चाहें कह सकते हैं”. फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' का दूसरा पार्ट 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होने वाला है. फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, कार्थी, जयम रवि और तृषा कृष्णन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. #bollywood news #Ponniyin Selvan 2 #Aishwarya rai Bachchan #Entertainment News #Trisha Krishnan #Trisha Krishnan Photos #एंटरटेनमेंट न्यूज #ps 2 #तृषा कृष्णन #Mani Ratnam #ऐश्वर्या राय बच्चन #पोन्नियिन सेल्वन 2 #मणिरत्नम #Aishwarya Rai Bachchan photos #Aishwarya Rai Bachchan Trisha Krishnan movie #Ponniyin Selvan 2 promotion photos #Ponniyin Selvan 2 promotion #ऐश्वर्या राय बच्चन फोटोज #ऐश्वर्या राय बच्चन तृषा कृष्णन मूवी #तृषा कृष्णन फोटोज #पोन्नियिन सेल्वन 2 प्रमोशन #पोन्नियिन सेल्वन 2 प्रमोशन फोटोज #hum dil de chuke sanam #Aiswarya rai on mani ratnam #हम दिल दे चुके सनम #ऐश्वर्या राय नंदिनी #पोन्नियिन सेल्वन 2 रिलीज डेट हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article