/mayapuri/media/post_banners/bd6d1c125cda89be3cc42c19e3c77cedd1949dde7643dd6109cecc016251252d.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपने पुलिस के किरदार के लिए फैमस है।लोगों को उनका पुलिस वाला किरदार बेहद पसंद आता है। लेकिन अब अजय एक नई फिल्म करने जा रहे है। जिसमें वह सेना के जवान का किरदार निभाते नजर आएंगे।
दरअसल,अजय देवगन को लेकर खूबर रही है की वह फिल्म भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया : में नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 में हुए भारत पाक युद्ध की दास्तां पर आधारित इस फिल्म में अजय सेना के जवान विजय कर्णिक का किरदार निभाते नजर आएंगे।
बता दें विजय 1971 में भुज एयरपोर्ट के इनचार्ज थे। इस युद्ध के दौरान स्क्वॉड्रन लीडर विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे और पाकिस्तान की ओर से की जा रही बमबारी से वहां की एयरस्ट्रिप (हवाईपट्टी) तबाह हो गई थी। उस समय एयरबेस पर उनके साथ 50 एयरफोर्स और 60 डिफेंस सिक्यॉरिटी के लोग मौजूद थे। इसके बाद विजय कार्णिक ने इलाके की 300 महिलाओं के साथ मिलकर उसे फिर से तैयार किया ताकि भारतीय सेना के जवानों को लेकर जाने वाली फ्लाइट वहां आसानी से लैंड कर सकें
यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है और इसका निर्देशन अभिषेक दुधईया कर रहे हैं। फिल्म निर्माता भूषण कुमार है। इस फिल्म को लेकर भूषण कुमार ने कहा की इस कहानी को बताए जाने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि आज की और आने वाली पीढ़ी हमारे बहादुर जवानों के बारे में जाने