Ajay Devgan, Sidharth Malhotra Film 'Thank God' Controversy:
मायापुरी हिंदी- अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है। इतना ही नहीं फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर 9 सितंबर 2022 को रिलीज किया जा चुका हैं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को लेकर घमासान मचा हुआ हैं. दरअसल अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्देशक इंद्र कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हिमांशु श्रीवास्तव नाम के वकील ने इन तीनों के खिलाफ जौनपुर कोर्ट में केस दर्ज कराया है. बताया जा रहा हैं कि फिल्म के कलाकारों और निर्देशक पर धर्म का मजाक बनाने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। शिकायतकर्ता हिमांशु ने अपनी शिकायत में लिखा है कि फिल्म 'थैंक गॉड' में भगवान चित्रगुप्त का कथित तौर पर मजाक उड़ाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई है.
इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसे कलाकार हैं