/mayapuri/media/post_banners/cef1b6e0265276fd0e99ed2d582af4dc6b1a7eff914153492a7e60d017e58be3.jpg)
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सिंबा' में बिजी है। उनकी यह फिल्म आने से पहले ही काफी सुर्खियों में है। यह फिल्म एक दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी रीमेक है। साउथ में इस फिल्म का नाम 'टेंपर' था। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे है।
दरअसल, अब इस फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है की रणवीर सिंह की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार सिंघम में निभाए गए अपने किरदार बाजीराव सिंघम के साथ वह रणवीर की फिल्म सिंबा में एक कैमियो रोल करते नजर आएंगे। फिल्म के क्लाइमेक्स में वह एक महत्वपूर्ण सीन प्ले करेंगे। इसी के साथ अब यह देखना दिलचस्प होगा जब दोनों जबरदस्त कलाकार एक साथ नजर आएंगे।
बता दें की इस फिल्म में रणवीर एक भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। वही उनके साथ इस फिल्म में सारा अली खान भी नजर आएंगी। सारा इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सोनू सूद भी मुख्य किरदार में हैं। फिल्म अगले साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी।