Advertisment

कैंसर पीड़ित ने अजय देवगन से की गुजारिश, कहा- तम्बाकू का विज्ञापन करना बंद करें

author-image
By Sangya Singh
New Update
कैंसर पीड़ित ने अजय देवगन से की गुजारिश, कहा- तम्बाकू का विज्ञापन करना बंद करें

बॉलीवुड ऐक्टर अजय देवगन की अगली फिल्म दे दे प्यार रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ ऐक्ट्रेस तब्बू और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं। लकिन हाल ही में अजय देवगन अपने विज्ञापन को लेकर सुर्खियों में छा गए हैं। दरएसल, अजय देवगन पान मसाले का ऐड करते हैं, जिसे लेकर एक कैंसर पेशेंट ने उनसे एक खास गुज़ारिश की है।

बता दें कि राजस्थान में एक कैंसर के मरीज नानकराम ने अजय देनगन से कहा है कि, वो तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन करना बंद कर दें। दरअसल, अजय देवगन उसी तम्बाकू उत्पाद का विज्ञापन करते हैं, जिसकी वजह से नानकराम को कैंसर हो गया है। इतना ही नहीं, उस कैंसर पीड़ित ने अजय देवगन के नाम के एक हज़ार पम्पलेट भी छपवाएं हैं।

कैंसर पीड़ित ने अजय देवगन से की गुजारिश, कहा- तम्बाकू का विज्ञापन करना बंद करें

जिसमें उसने बताया है कि किस तरह वो और उसका पूरा परिवार तम्बाकू के आदी हो गए। कैंसर पीड़ित के बेटे ने बताया कि अजय देवगन का विज्ञापन इतना मशहूर हो रहा है कि लोग इसे देखकर पान मसाला खाना शुरु कर रहे हैं। उसने बताया कि मेरे पिता ने कुछ ही साल से उसी ब्रांड का तम्बाकू खाना शुरु किया था, जिसका विज्ञापन अजय देवगन करते हैं।

कैंसर पीड़ित के बेट ने बताया कि मेरे पिता अजय देवगन को बहुत पसंद करते हैं, इसलिए उन्होंने ऐड देखकर तम्बाकू खाना सुरु कर दिया, लेकिन जब उन्हें कैंसर हो गया तो उन्हें बुरा लगा कि इतने बड़े एक्टर को इस तरह की चीजों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।

आपको बता दें कि अजय देवगन के नाम पर छपवाए पम्पलेट में कैंसर पीड़ित ने बताया है कि, तम्बाकू, गुटखा, शराब और सिगरेट ये सारी चीजें जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं, ऐस उत्पादों का विज्ञापन करना बंद कर दें। कैंसर होने की वजह से नानकराम अब ना बोल पातें हैं और ना ही ज्यादा तेज चल सकते हैं। उनका परिवार बेहद गरीब है।

Advertisment
Latest Stories