/mayapuri/media/post_banners/f5839572acee9cd4a8e986921d7cc5e0fbc407eba8c34e2c115d4079eec35641.jpg)
अजय देवगन (Ajay Devgn), तब्बू (Tabu) और श्रिया सरन (Shriya Saran) स्टारर 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) फिल्म मलयालम 'दृश्यम' (Drishyam) फ्रैंचाइज़ी पर आधारित है जिसमें मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल हैं. वही फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो गया है. इसके साथ ही यह भी ऐलान किया गया है कि फिल्म का पहला टीजर कल यानी 29 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा. बता दे यह एक रिकॉल ट्रेलर होगा. फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर 2022 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस जानकारी को शेयर करते हुए लिखा कि, "अजय देवगन 'दृश्यम 2' फर्स्ट लुक पोस्टर + टीज़र कल. # दृश्यम 2 का #फर्स्ट लुक पोस्टर, जिसमें # अजय देवगन ने अभिनय किया है. रजत कपूर और #इशिता दत्ता... #अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित टीज़र कल याद करें”.
AJAY DEVGN: 'DRISHYAM 2' FIRST LOOK POSTER + TEASER TOMORROW... #FirstLook poster of #Drishyam2, starring #AjayDevgn... Costars #AkshayeKhanna, #Tabu, #ShriyaSaran, #RajatKapoor and #IshitaDutta... Directed by #AbhishekPathak... Recall teaser tomorrow. pic.twitter.com/c4DQzVAsMU
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 28, 2022
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.