/mayapuri/media/post_banners/8e32e9755dd002c3a51178093af36b97063f5590181e3682a493a7e5b74d9fc1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन बिते दिनों थाईलैंड में अपनी फैंमली के साथ हॉलीडे एंजॉय कर रहे थे। वह अपना न्यू ईयर फैमिली के साथ मनाने वहा पहुचें थे।उन्होंने फैमिली के साथ इन्जॉय की कई तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर की जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
हाल ही में अजय देवगन ने थाइलैंड वैकेशन की एक और तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें वह पत्नी काजोल और बेटे युग के साथ नजर आ रहे है। तस्वीर शेयर करते हुए अजय ने लिखा कि इसे देखते हुए फिर से मुस्कुरा रहा हूं। तस्वीर में तीनों एक साथ मस्ती करते नजर आ रहे है। फऐंस को यह तस्वीर बेहद पसंद आ रही है।
बता दें की अजय हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सिंबा' में कैमियो रोल में नजर आए है। वहीं अजय की अगले साल 'टोटल धमाल', 'तानाजी', 'दे दे प्यार दे' रिलीज होने वाली है।