अजय देवगन पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम करेंगे
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर इस साल की शुरुआत यानी 10 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी। जिसमें वो तान्हाजी मालुसरे के रोल में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट रही और दर्शकों ने भी फिल्म की खूब तारीफ की। अब जल्द ही अजय देवगन अपकमिंग फिल्म 'भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाले हैं। वहीं, इस बीच अजय देवगन को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। खबरों के मुताबिक, अजय देवगन अपने 29 सालों के करियर में पहली बार यशराज फिल्म्स के साथ काम कर सकते हैं।
ये एक मेगा बजट फिल्म होगी
खबर है कि अजय देवगन एक फिल्म के सिलसिले में आदित्य चोपड़ा से बातचीत कर रहे हैं। ये एक मेगा बजट फिल्म होगी, जिसे लेकर आदित्य चोपड़ा और अजय देवगन में काफी समय से बातचीत चल रही है। जानकारी के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अजय देवगन को साइन किया है। बता दें कि यशराज फिल्म्स जल्द ही अपने 50 साल पूरे करने जा रहा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने की खुशी में होने वाले सेलिब्रेशन के दौरान फिल्म की घोषणा की जा सकती है।
जल्द ही ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में नजर आएंगे अजय
इस फिल्म का निर्देशन बॉलीवुड निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल करेंगे। निर्देशक के तौर पर ये शिव रवैल की पहली फिल्म होगी। हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्टर जल्द ही भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड ‘भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में नजर आएंगे। फिल्म में अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के रोल में नजर आएंगे। ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। इसके अलावा वो रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- करीना कपूर खान दूसरी बार हैं प्रेग्नेंट, सैफ के साथ मिलकर दी ये गुडन्यूज