Raid 2: अजय देवगन (Ajay Devgn) बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट में आते हैं. इन दिनों अजय अपनी आने वाली फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की शूटिंग कर रहे हैं. वहीं अब मेकर्स ने अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया हैं जिसमें वह ईमानदार टैक्स अधिकारी के रुप में नजर आएंगे.
ईमानदार टैक्स अधिकारी के रुप में नजर आएंगे अजय
आपको बता दें कि साल 2018 में अजय देवगन फिल्म रेड में नजर आए थे जिसमें वह ईमानदार टैक्स अधिकारी के रुप में नजर आए थे. वहीं आज 6 जनवरी 2023 को रमेश बाला ने ट्विटर पर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का ऐलान किया हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, "2018 की ब्लॉकबस्टर रेड की जबरदस्त सफलता के बाद,@अजय देवगन बहुप्रतीक्षित सीक्वल - #रेड2 के लिए निर्देशक राजकुमार गुप्ता और निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार के साथ फिर से जुड़ रहे हैं. आयकर विभाग के गुमनाम नायकों का जश्न मनाते हुए, रेड 2 फिर से उनकी किताबों से एक सच्चा मामला बताएगा".
15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी रेड 2
फिल्म की शूटिंग आज मुंबई में शुरू हो गई है और इसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.पहली फिल्म ने अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और अब, सीक्वल की तैयारी के साथ, रेड 2 दोगुने नाटक और रहस्य के साथ और भी अधिक तीव्रता का वादा करता है. रेड 2 का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया है. फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
कैसी थी फिल्म 'रेड' की कहानी
अजय देवगन की फिल्म रेड एक ईमानदार टैक्स ऑफिसर की सच्ची कहानी पर आधारित थी. इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे. फिल्म में इलियाना डिक्रूज ने अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में सौरभ शुक्ला विलेन की भूमिका में नजर आये थे. अजय देवगन की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई. इसके साथ ही इस फिल्म की मनोरंजन जगत में भी खूब तारीफ हुई.