Advertisment

अजय देवगण के भाई अनिल देवगण का हुआ निधन, सोशल पर लिखा भावुक मेसेज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
अजय देवगण के भाई अनिल देवगण का हुआ निधन, सोशल पर लिखा भावुक मेसेज

अजय देवगण के भाई अनिल देवगण का बीते सोमवार को निधन हो गया हैं। अभिनेता ने अनिल के निधन की घोषणा करते हुए ट्विटर कर दुख जताया। अनिल देवगण ने अजय की फिल्मों राजू चाचा और ब्लैकमेल का निर्देशन किया है। वह अभिनेता की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार' में क्रिएटिव डायरेक्टर भी रहे है।

अजय ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैंने कल रात अपने भाई अनिल देवगण को खो दिया। उनके असामयिक निधन से हमारे परिवार का दिल टूट गया है। एडीएफएफ और मैं उसकी उपस्थिति को बहुत मिस करेंगे। उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करे। महामारी के कारण, हमारी पर्सनल प्रेयर मीट नहीं होगी।” अजय के पिता, बॉलीवुड स्टंट निर्देशक वीरू देवगण का पिछले साल निधन हो गया था।

Advertisment
Latest Stories