/mayapuri/media/post_banners/aec0b503421c956b362ff3f479936a73cbad238b95519ae0033b478c9384863b.jpg)
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तानाजी की शूटिंग में बिजी है। फिलहाल अजय अपनी शूटिंग से टाइम निकालकर अपने परिवार के साथ मुंबई में है।
/mayapuri/media/post_attachments/8a0c2d8bdc843314878c589c6e818f359c0d42ce762ceab8993347fe73eadcb4.jpg)
हाल ही में अजय देवगन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल उनकी यह तस्वीरें मुंबई के वर्सोवा में जिम के बाहर की है। इस दौरान वह अपनी बेटी न्यासा के साथ नजर आए। तस्वीरों में अजय व्हाइट टीशर्ट के साथ शॉर्टस पहने कैजुअल लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/883f5026baeb4667b3caffab46e581ddaca728470d695cc3f0ba80aac104e934.jpg)
वैसे तो अजय इस तरह के लुक में मीडिया के सामने बेहद कम नजर आते है। वह अपनी पर्सनल और ऑफिशियल लाइफ को अलग रखते हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/68e0c946cffa64c09a2867ff08789b5f23f9fe1e2b0a4f3758b9e0b51299e705.jpg)
फिल्म की बात करें तो फिल्म तानाजी अजय सूबेदार तानाजी मालुसरे की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म को भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 22 नवंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी इसके अलावा अजय अपकमिंग फिल्म ‘सिम्बा’ को लेकर भी चर्चा में हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स में वह कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वो ‘बाजीराव सिंघम’ के अवतार में ही दिखेंगे। इस फिल्म के लीड रोल में रणवीर सिंह हैं वहीं सारा अली खान इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/83ad93c37dcf7b588e37f79836c38ab88903e8c1cce05a85f39ce05e0ce224fc.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)