/mayapuri/media/post_banners/f1f1180829a4bd1438c1b7abdaf59af38e25eddae5a57afddec173f7fcc8ae40.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अकसर अपने हॉट और बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में तो आ जाती है। लेकिन उनके फिल्मी करियर कि बात करें तो तनीषा ने नील एन निक्की और टैंगो चार्ली जैसी फिल्मों में काम किया है। पर तनीषा अपनी बहन काजोल की तरह नाम बनाने में कामयाब नहीं रहीं हैं।
हाल ही में तनीषा को लेकर खबर आ रही है की उनके जीजा अजय देवगन अब उनके करियर को संवारने जा रहे हैं। अजय ने अब तक कई डूबते कलाकारों के करियर को बचाया है और अब वह तनीषा की मदद करने जा रहे हैं। दरअसल अजय जल्द ही टीवी शो लेकर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि तनीषा अजय के इस शो में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।
बता दें की तनीषा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में भी शिरकत की थी। वहीं अजय देवगन की बात करें तो वह इन दिनों अपनी कई फिल्मों के प्रोजेक्ट्स में बिजी है।इसके बाद वह अपने इस नए ओश की तैयारी शुरु करेंगे