/mayapuri/media/post_banners/64c4ec5a054ebdc67f183e58eb975648fe9ffc3329affe6ddeed0cdb56a854e2.jpg)
तमिल सुपस्टार अजीत कुमार (Ajith Kumar) पर आजकल एक नए ही ख़ुमार के साथ नज़र आ रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में अपनी फिल्म एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘थुनिवु’(Thunivu) की सफलता के बाद अपनी अगली फिल्म का पोस्टर भी लॉन्च कर दिया.
एक्टर अजित कुमार के बाइक्स और राइडिंग के प्यार से अब हर कोई बाकिफ हो चुका है. एक्टर ने अपनी मोटरसाइकिल पर दुनिया की सैर शुरू कर दी है और इसी के साथ उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर का पहला चरण पूरा भी कर लिया है. अपनी आने वाली फिल्म 'विदामुयार्ची' (Vidaamuyarchi) की शूटिंग शुरू होने के कारण आपने टूर का दूसरा चरण वह नवंबर में शुरु करेंगे.
अजीत कुमार ने अपने बाइक टूर टाइटल 'राइड फॉर म्युचुअल रिस्पेक्ट' (Ride for Mutual Respect) रखा है. दौरे के पहले चरण में एक्टर ने भारत के सभी राज्यों नेपाल और भूटान के एक जरुरी हिस्से को कवर किया है. इस बाइक टूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं यह अनाउंसमेंट भी की गई है कि टूर का दूसरा चरण नवंबर 2023 में शुरू होगा.
#AjithKumarWorldTour#AKWorldRideformutualrespectpic.twitter.com/hc8l98Zean
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) May 9, 2023
अजित कुमार के प्रचारक सुरेश चंद्रा (Suresh Chandra) ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने बताया कि "हैविंद ने चैलेंजिक इलाकों में सवारी की और वहां के मौसम का सामना किया. अजीत कुमार ने हर भारतीय राज्य में सवारी की है जिसके साथ नेपाल और भूटान को भी कवर किया है वर्ल्ड टूर का अगला चरण नवंबर 2023 में शुरू होगा #AjithKumarWorldTour #AKWorldRideformutualrespect"
#AjithKumarWorldTour#AKWorldRideformutualrespectpic.twitter.com/SGhJGODIQ1
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) May 9, 2023
अजित कुमार ने फिल्म 'थुनिवु' की रिलीज से पहले अपने वर्ल्ड टूर के पहले चरण में भारत के सभी राज्यों को कवर कर लिया था और फिर हाल ही में नेपाल और भूटान को कवर किया. एक्टर को देख कर ऐसा लगता है कि आदमी एक मिशन पर है और खुद का आनंद ले रहा है.
#AjithKumarWorldTour#AKWorldRideformutualrespectpic.twitter.com/a3HVJxQAQD
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) May 9, 2023