Akanksha Dubey Suicide: आकांक्षा दुबे के आरोपी Samar Singh को किया गया गिरफ्तार By Asna Zaidi 07 Apr 2023 | एडिट 07 Apr 2023 10:37 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey ) ने 26 मार्च 2023 को वाराणसी में सारनाथ स्थित होटल सोमेंद्र के कमरे में सुसाइड (Akanksha Dubey Suicide) की थी. वहीं आकांक्षा दुबे की मां ने गायक समर सिंह पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 को वाराणसी पुलिस ने समर सिंह (Samar Singh arrested) को गाजियाबाद के सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. पुलिस से छिपकर रह रहा था समर सिंह आपको बता दें कि समर सिंह गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छिपा हुआ था. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली और उत्तराखंड में ठिकाना बदलकर रह रहा था. सुसाइड करने से पहले लाइव आई थी आकांक्षा दुबे आपको बता दें कि आकांक्षा दुबे अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वाराणसी के सोमेंद्र होटल में रुकी हुई थीं. लेकिन रविवार 26 मार्च 2023 सुबह आकांक्षा दुबे का शव उनके होटल के कमरे में फंदे से लटका मिला. आकांक्षा ने सुसाइड से एक रात पहले शनिवार को एक इंस्टाग्राम लाइव भी किया था, जिसमें वह रोती हुई नजर आ रही थीं. वहीं आकांक्षा दुबे भोजपुरी मनोरंजन इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय एक्ड्रेस थीं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने 'वीरों के वीर' और 'कसम बदनाम करने वाले की 2' जैसी हिट फिल्मों में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरी थी. #Akanksha Dubey Suicide Case #Samar Singh #Akanksha Dubey #Bhojpuri Singer #Akanksha Dubey Mother Madhu Dubye #Akanksha Dubey Mother #भोजपुरी सिंगर समर सिंह #समर सिंह #आकांक्षा दुबे #varanasi police #akanksha dubey death case #samar singh arrested हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article