/mayapuri/media/post_banners/82049d6549a9db5cec574ce0c3cef657db2fca36856d941c9aee8c05b5854dfb.jpg)
Akanksha Dubey Suicide: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस ने होटल सारनाथ के एक कमरे में फांसी लगा ली. एक्ट्रेस भदोही जिले के चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर की रहने वाली थीं.
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऍक्ट्रेस का उनकी नई फिल्म 'नायक' के सेट पर यह पहला दिन था.मेकर्स वाराणसी में शूटिंग कर रहे थे. आज सुबह करीब 9 बजे जब उनका मेकअप बॉय उन्हें बुलाने गया.तो ऍक्ट्रेस होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. वह अखिलेश वर्मा के साथ शूटिंग कर रही थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/64461c792640566a77fd73a30d79baeac8b3877ca19c457a8318a4373e621528.jpeg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) ने हाल ही में भोजपुरी सिंगर-एक्टर यश कुमार के साथ 'मिट्टी' की शूटिंग पूरी की है. फिल्म में रक्षा गुप्ता भी अहम भूमिका में हैं. यह चंदन उपाध्याय द्वारा निर्देशित और अरविंद प्रसाद और प्रेम शंकर द्वारा निर्मित है.
/mayapuri/media/post_attachments/cccf2b3c06cf672882ca0a1cacb0e0f111a1b3cb043c3557ceca4fdd6c4b277a.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)