Advertisment

Akhil Akkineni ने अपनी नाकामी को लेकर कही ये बात

author-image
By Sarita Sharma
New Update
akhil_akkineni_said_this_about_his_failure_mayapuri

साउथ एक्टर अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) अपने करियर में कई फिल्में कर चुके हैं. लेकिन अब तक उनकी कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस सफल नही हो पाई है. यह भी कहा जा सकता है कि एक्टर ने अब तक इंडस्ट्री को कोई भी हिट फिल्म नही दी. 

हाल ही में  अखिल अक्किनेनी की फिल्म ‘एजेंट’ (Agent) भी बॉक्स ऑफस पर असफल रही. इस फिल्म में साक्षी वैद्य (Sakshi Vaidya), डीनो मोरिया (Dino Morea), संपथ राज (Sampath Raj), मुरली शर्मा (Murali Sharma) जैसे कलाकारों ने काम किया. इस फिल्म के हिट न होने के बाद अखिल अक्किनेनी ने ट्विटर पर एक नोट शेयर किया जिसमें लिखा था कि वह अपने लेवल पर पूरी मेहनत करने के बाद भी एक अच्छी फिल्म नही दे पाए. उन्होने यह भी लिखा कि आगे वह और मजबूती से वापसी करेंगे. 

अखिल अक्किनेनी के भावुक नोट में लिखा है कि ''मेरे प्यारे फैंस और शुभचिंतकों के लिए मैं एजेंट के एक्टर्स और क्रू को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारी फिल्म को जीवंत होते देखने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. जबकि हमने अपने लेवल पर बेस्ट देने की कोशिश कि लेकिन  दुर्भाग्य से फिल्म उस तरह से प्रदर्शित नहीं हुई जैसा हम चाहते थे हम आपके लिए एक अच्छी फिल्म नहीं दे सके"  

एक्टर ने आगे कहा कि "मेरे डायरेक्टर अनिल गारू (Anil garu) को विशेष धन्यवाद  जो मेरा सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम थे. उन सभी लोगो और मीडिया को धन्यवाद जिन्होने हम पर विश्वास किया. जिन्होंने हमें पूरा सपोर्ट दिया. आप सभी मुझे जो प्यार और एनर्जी देते हैं, वह मेरे लिए बहुत अच्छा है. मैं उन सभी के लिए और मजबूत होकर वापस आऊंगा जो मुझ पर विश्वास करते हैं आपका भवदीय अखिल अक्किनेनी." 

सुरेंदर रेड्डी  की ‘एजेंट’ एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें मलयालम एक्टर मम्मूटी (Mammootty) और डीनो मोरिया ने भी मुख्य भूमिका में थें. फिल्म रिलीज के दिन विनाशकारी रिपोर्टों के लिए खुली. वैश्विक स्तर पर इसने पहले दिन महज 7 करोड़ का कलेक्शन इक्कठा किया हाल ही में, फिल्म के निर्माता अनिल सुनकारा (Anil Sunkara) ने भी ट्विटर पर फिल्म की असफलता पर एक नोट शेयर किया.

सुरेंदर रेड्डी एजेंट एक स्पाई थ्रिलर है जिसमें मलयालम एक्टर मम्मूटी और डीनो मोरिया ने भी मुख्य भूमिका में थें. फिल्म रिलीज के दिन विनाशकारी रिपोर्टों के लिए खुली. वैश्विक स्तर पर इसने पहले दिन महज 7 करोड़ का कलेक्शन इक्कठा किया हाल ही में, फिल्म के निर्माता अनिल सुनकारा ने भी ट्विटर पर फिल्म की असफलता पर एक नोट शेयर किया.

Advertisment
Latest Stories