Advertisment

Stage of Siege Temple Attack के ट्रैलर में अक्षय खन्ना का दिखा नया अवतार

New Update
Stage of Siege Temple Attack के ट्रैलर में अक्षय खन्ना का दिखा नया अवतार

2020 मार्च में zee5 ने वेब सीरीज़ के चलन में एक नई पहल करते हुए stage of siege: 26/11 सीरीज़ लॉन्च की थी जिसमें आठ एपिसोड थे। जैसा की सीरीज़ का नाम ही state of siege है, इसके आठ एपिसोड 26/11 मुंबई हमले के रेस्क्यू मिशन पर बेस्ड थे। वहीं अब इस साल इसका दूसरा सीजन आ गया है। जहाँ पिछले साल अर्जुन बाजवा सीरीज़ लीड करते नज़र आ रहे थे वहीं इस बार मुख्य भूमिका अक्षय खन्ना के हाथ में है।

आइए पहले इसका ट्रेलर देखते हैं –

जैसा आपने ट्रेलर में देखा, इस बार का सीज़न अक्षरधाम मंदिर अटैक पर बेस्ड है। इस सीरीज़ में डीटेल में दिखाया गया है कि कैसे अक्षरधाम मंदिर में दो आतंकी घुसे थे और उन्होंने कितने ही श्रद्धालुओं को ज़ख्मी किया था। इस हादसे की बात करें तो यह 2002 की घटना है। उसी साल गुजरात में दंगे भी हुए थे।

Stage of siege के ट्रैलर में अक्षय खन्ना का एक नया अवतार नज़र आ रहा है। बहुत समय बाद वो पूरी तरह एक्शन करते नज़र आने वाले हैं। वह एनएसजी यानी नैशनल सिक्युरिटी गार्ड बने हैं।

यह वेब सीरीज़ इसी नौ जुलाई को रिलीज़ होने वाली है।

publive-image Akshay khanna in border (left) and in stage of siege (right)
Advertisment
Latest Stories